Amroha अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर ग्लोबल वार्मिग से देश को बचायें

Amroha। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में पिछले 15 दिन से चल रहे ’’स्वच्छता ही संेवा’’  सेवा पखवाड़े का शानदार समापन हो गया।
 
amroha news

Photo Credit: jagruk youth news

Jagruk Youth News, 1 october 2024, Amroha। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में पिछले 15 दिन से चल रहे ’’स्वच्छता ही संेवा’’  सेवा पखवाड़े का शानदार समापन हो गया। समापन अवसर पर वन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान मे ’’वृहद वृक्षारोपण रक्तदान शिविर’’ स्वच्छता अभियान, शिक्षक अभिभावक संवाद/संगौष्ठी समेत एक दर्जन से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। 

संस्थान के अधिकारियों, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने परिसर में सघन सफाई अभियान चलाकर ’’स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत’’ का संदेश दिया।

’’श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में ’’स्वच्छता ही सेवा’’ पखवाड़े के समापन समारोह का शुभारम्भ संस्थापक अध्यक्ष  सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई0एफ0एस0  एस0 पी0 सिंह, कुलपति प्रो0 डा0 कृष्ण कान्त दवे, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शुभम चौधरी, कुल सचिव प्रो0 पीयूष पाण्डे , मेरठ परिसर निर्देशक डा0 प्रताप सिंह आदि ने सरस्वती मॉ की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया।

अपने संम्बोधन में मुख्य अतिथि वरिष्ठ प्थ्ै आई0एफ0एस0 अधिकारी उत्तर प्रदेश सरकार एस0पी0 सिंह ने कहा की आइये हम सब मिलकर शपथ लें की इस धरा पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर अपने देश को ग्लोबल वार्मिग से बचायें। इसके साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधान मंत्री के ’’स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’’ के सपनों को साकार करने मे अपनी प्रभावी भूमिका का निर्वहन करे। 


’’स्वच्छता ही सेंवा पखवाडे़’’ एवं शिक्षक अभिभावक संगौष्ठी को प्रतिकुलाधिपति डा0 राजीव त्यागी, कुलपति प्रो0 कृष्ण कान्त दवे एवं युवा मोंर्चा अध्यक्ष शुभम चौधरी, डा0 प्रताप ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी नरेश कुमार, डा0 राजेश सिंह, डा0 दिव्या गिरधर, डा0 योगेश्वर शर्मा, डा0 एैना ब्राउन, डा0 अरविन्द सक्सैना, वन निरीक्षक सुमित राठी, डा0 लक्ष्मण सिंह रावत, डा0 टी0पी0 सिंह, अरूण गोस्वामी, सुनील कुमार भगवानियॉ, डा0 ज्योति सिंह, डा0 मनीष सिंह, डा0 दपर्ण, डा0 अभिषेक स्वामी, दीपक कुमार, ब्रजपाल, अल्का सिंह, रीतु वर्मा, अतुल राणा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Edited By  Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

From Around the web