Amroha की नई DM ने संभाला कार्यभार, जनता दर्शन लगाकर सुनी जायेंगी समस्याएं

Amroha News : नवागंतुक जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कार्यभार संभाल लिया है।
 
IAS nidhi gupta vats

Amroha News। नवागंतुक जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने कार्यभार संभाल लिया है। अमरोहा पहुँचने पर जिलाधिकारी   को अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ब्रजेश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप सभी उप जिलाधिकारियोंने बुके भेंटकर स्वागत किया । गार्ड ऑफ अनार के पश्चात ट्रेजरी में पहुंचकर जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण अभिलेखों में हस्ताक्षर कर कार्य भार ग्रहण किया ।  कार्यालय में सभी अधिकारियों से परिचयात्मक बैठक कर  पत्रकार बंधुओं से बातचीत कर प्राथमिकताओं को बताया। नवागंतुक जिलाधिकारी ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं नीतियों को धरातल पर उतारने को प्राथमिकता बताया।

 
कल्याणकारी योजनाओं नीतियों को धरातल पर उतारने पर रहेगी प्राथमिकता


कहा शासन की प्राथमिकता हमारी प्राथमिकता होगी।  बताया कि जनता दर्शन में उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं का सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा। बताया हमारे अधिकारी भी शासन के निर्धारित समय तक  बैठकर जनता दर्शन के समय फरियादी में शिकायतों को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे । सभी अधिकारी  शासन की प्राथमिकताओं के अनुसार कार्य करेंगे। भ्रष्टाचार पर जीरोटाललरेंस की नीति अपनाई जाएगी । आईजीआरएस सरकार की प्राथमिकताओं में है इसमें आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराना हमारी प्राथमिकता होगी । बताया हम पूरी टीम के साथ कार्य करेंगे और शासन की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए कार्य करेंगे ।

अधिकारियों को अपने सभी विभागीय कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय बद्ध निस्तारण करने के दिये निर्देश 

  जिलाधिकारी ने कार्यालय उपस्थित अधिकारियों को अपने सभी विभागीय कार्यों को गुणवत्तापूर्ण समय बद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए ।कहा कि किसी भी स्थिति में कोई कार्य लंबित नहीं रहना चाहिए जन शिकायत सरकार की प्राथमिकताओं में है उसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें । कोई भी शिकायत मिलती है जनप्रतिनिधियों  या जनता की तो उसका समाधान तुरंत किया जाना चाहिए लंबित न रखें।


बरेली से स्थानांतरित होकर आई है अमरोहा


 नगर आयुक्त बरेली से स्थानांतरित होकर आईएएस निधि गुप्ता वत्स की  जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती होगी  । सुश्री निधि गुप्ता वत्स जी 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में तीसरी रैंक हांसिल की थी । निधि गुप्ता जी की पहली पोस्टिंग 2016 में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर  आगरा में हुई थी बाद में उन्हें जॉइन मजिस्ट्रेट और एडिशनल हाउसिंग कमिश्नर लखनऊ बनाया गया इसके बाद उनकी तैनाती मुख्य विकास अधिकारी के रूप में जनपद हरदोई में हुई थी। ततपश्चात 2021 में विशेष सचिव एक्साइज डिपार्मेंट उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ में रही है । 16 जुलाई 2022 से बरेली में नगर आयुक्त के पद पर थी  और अब शासन द्वारा उन्हें जिलाधिकारी के रूप में पहली तैनाती जनपद अमरोहा में दी है ।  आईएएस निधि गुप्ता जी नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से   इंजीनियरिंग की पढ़ायी किया है।


वर्ष 2015 में IAS आईएएस के रूप में तीसरी रैंक हांसिल की थी


 निधि गुप्ता जी का आईएएस बनने से पूर्व 2013 में भारतीय राजस्व सेवा में भी चयन हुआ था किन्तु इस पद से संतुष्ट न हो कर वह अवकाश लेकर पुनः तैयारी किया था जिससे वर्ष 2015 में आईएएस के रूप में तीसरी रैंक हांसिल की थी। मुख्य विकास अधिकारी रहते सरकारी और गैर सरकारी दफ्तरों में वाटर रिचार्ज यूनिट लगाकर जल संचयन के लिए कठोर कदम उठाए थे। साथ ही साथ सरकारी हैंडपंप से बर्बाद होने वाले पानी को बचाने के लिए सोकपिट भी बनवाए थे और कई तालाबों का जीर्णाेद्धार करवाया था । 


 नगर निगम में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा में रही हैं 


 नगर आयुक्त के पद पर तैनात रहते आईएएस निधि गुप्ता जी ने नगर निगम में साफ सफाई व्यवस्था को लेकर काफी चर्चा में रही हैं स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में बेहतर काम कर शहर को देशभर में 137 से 80 में पायदान पर लाया । नगर आयुक्त के कार्यकाल में सबसे बड़ी चुनौती स्मार्ट सिटी परियोजना को धरातल पर उतारना रहा। जिसमे शासन द्वारा ने उन्हें स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड  से भी नवाजा जा चुका है ।


इस दौरान कई अधिकारी रह मौजूद


 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  बृजेश त्रिपाठी जी अपर जिलाधिकारी न्यायिक  माया शंकर यादव जी परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप उप जिलाधिकारी अमरोहा धनौरा हसनपुर नौगांवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

From Around the web