महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई
Jagruk Youth News, 1 october 2024: Amroha News । द आर्यंस जोया में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह, अनिल कुमार सिंह तथा निदेशक अमन लिट्ट व गौरव चौधरी और प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया स आरव,शावेज,परिधि,जोहर, रिद्धिमा राबिया और सारा आदि छात्र छात्राओं ने सुंदर-सुंदर पोस्टर बनाए एवं हर्षुल,युवराज, शम्स,अक्शा और जैसेना आदि विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों को जीवन जीवन पर्यंत पालन करने के लिए प्रेरित किया साथ ही स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता का संकल्प भी दिलाया स विद्यालय प्रबंधक चौधरी हरपाल सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और ईमानदारी की प्रतिमूर्ति लाल बहादुर शास्त्री के जीवन में हुई घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
इस दौरान विद्यालय के कोऑर्डिनेटर्स चांदनी बत्रा, धीरज महलवाल , सुनीता चौधरी और शालिनी भारद्वाज तथा एक्टिविटी इनचार्ज जाग्रति कौशिक एवं अन्य शिक्षकगण विनीत कुमार शर्मा, अजीत सिंह,अखिल गिरि, सुमित चौधरी, प्रशांत जोशी, फुरकान सैफी इस्तेकार अहमद, प्रेरिता,ममता वर्मा, चिरंजी, सुचित्रा आदि उपस्थित रहे।