NPCI कराने के बाद ही मिलेगी दिव्यांग पेंशन, जानें प्रक्रिया
Amroha News : जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने अवगत कराते हुए कहा कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा द्वितीय त्रैमासिक किश्त-2024 का भुगतान अकाउण्ट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से किये जाने के लेकर लिखित/वीडियो कान्फ्रेन्सिंग द्वारा जनपद स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं कि दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत द्वितीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान अकाउण्ट बेस्ड पेमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से किया जाना प्रस्तावित है।
आधार बेस्ड पेमेंट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खातें में NPCI (National Payment Corporation of India) Mapper की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा। पेंशन प्राप्त कर रहे जिन लाभार्थियों द्वाराNPCI Mapped Aadhar से प्रमाणीकरण नहीं कराया गया है, तो उन्हें आगामी द्वितीय त्रैमासिक पेंशन-2024 की धनराशि प्राप्त होना संभव नहीं हो पाएगा।
अतः जनपद में दिव्यांग पेंशन पा रहे जिन लाभार्थियों ने अपने बैंक खातें में NPCI (National Payment Corporation of India) Mapper की प्रक्रिया को नहीं कराया है, वे लाभार्थी स्वयं अपने बैंक शाखा में उपस्थित होकर NPCI Mapped Aadhar प्रमाणीकरण माह सितम्बर, 2024 तक करा सकते हैं। इसके बाद ही द्वितीय त्रैमासिक पेंशन-2024 की धनराशि का भुगतान होना संभव है।
यदि किसी भी लाभार्थी को NPCI Mapped Aadhar प्रमाणीकरण बैंक से कराने में समस्या आ रही हो, तो कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी शिखा शर्मा के कक्ष संख्या 18 में विकास भवन में सम्पर्क कर सकते है।