गंगा तिगरी मेले की तैयारियों की DM ने की समीक्षा

अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव ने  एक एक करके बिंदुवार की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध में विभागों से प्रगति की जानकारी ली ।
 
dm amroha 07 oct 2024

Jagruk Youth News, 7 october 2024,  Amroha News अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में आगामी गंगा तिगरी मेला 2024  के आयोजन के संबंध में अंगूरी धर्मशाला ग्राम तिगरी में आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों से एक-एक करके  जानकारी ली ।

अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव ने  एक एक करके बिंदुवार की जाने वाली व्यवस्थाओं के सम्बंध में विभागों से प्रगति की जानकारी ली । जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बार मेला पिछले बार की अपेक्षा अधिक सुंदर भव्य दिव्य आयोजित होगा इसके लिए सभी अधिकारी अभी से लग जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जो पिछले बार कमियां रह गई हैं उनको सुधार करें अबकी बार उनकी पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए । कहा की स समय सभी तैयारियां हो जाएं पिछले बार अंत तक तैयारी होती रही हैं ।

इस बार यह नहीं चलेगा मेला प्रारंभ होने की निर्धारित से पहले सभी व्यवस्थाएं पूर्ण होनी चाहिए । इस कार्य में किसी भी विभाग की लापरवाही संज्ञान में आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  लाइट शौचालय पानी चेंजिंग रूम घाट स्वच्छता रोड की व्यवस्था वैरिकेडिंग मचान गहरे स्थानों में बल्लियां नाव गोताख़ोर की अच्छी व्यवस्था  होनी चाहिए ।जिलाधिकारी ने कहा कि मेले से संबंधित सभी अधिकारियों के बीच एक अच्छा समन्वय होना चाहिए । कहा कि  किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।

बिजली पानी शौचालय रोड घाटों का निर्माण मचान बेरी कटिंग बहुत ही महत्वपूर्ण है इनकी व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए । मेले में प्रकाश की व्यवस्था अच्छी हो अधिशासी  अभियंता विद्युत इसकी पहले से तैयारी कर लें।  प्रकाश व्यवस्था अच्छी होगी तो मेला भी अच्छा होगा सड़को की चौड़ाई पर्याप्त हो ।

पुलिस अधीक्षक  कुँवर अनुपम  सिंह जी ने बताया कि मेले को पूरी तरह से भव्य और दिव्य बनाया जाएगा सुरक्षा व्यवस्था अच्छी रहेगी प्रत्येक घाट सदर चौराहा और आवश्यक जगह पर पुलिस और महिला पुलिस भी लगाई जाएगी । कहा कि किसी भी श्रद्धालु को असुरक्षा का माहौल ना महसूस जो इसके लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं।  सीसीटीवी प्रत्येक सेक्टर में लगाया जाएगा ।  कंट्रोल रूम बनाया जाएगा कंट्रोल रूम में बाढ़ फायर चिकित्सा सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।  कहा नाव और गोतोखोरों की अच्छी व्यवस्था हो गोताखोर सुरक्षा के सभी उपकरण से सुसज्जित रंहे।मेले को सकुशल शांतिपूर्ण सुरक्षित तरीके से निपटाया जाएगा।


 इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बृजेश त्रिपाठी अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री माया शंकर यादव अपर पुलिस अधीक्षक  राजीव कुमार उप परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप उप जिलाधिकारी धनोरा चंद्रकांता जी सहित समस्त समस्त तिगरी मेले से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें- 

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

From Around the web