DM ने विकास कार्य व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

Amroha News अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य,विभागीय योजनाओं की प्रगति और जनपद की रैंकिंग के संबंध में समीक्षा की गई।
 
amroha dm

Amroha News अमरोहा। जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य,विभागीय योजनाओं की प्रगति और जनपद की रैंकिंग के संबंध में समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा, प्रधानमंत्री आवास भवन निर्माण सड़क निर्माण सहित अन्य संपूर्ण विभागों की एक-एक करके समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग लक्ष्य के अनुसार कार्य करें विभाग की प्रगति ठीक होनी चाहिए यदि जनपद की रैंकिंग बिगड़ती है तो किसी भी दशा में बख्सा नहीं जाएगा। जिम्मेदारी तय की जाएगी।

भवन निर्माण के संबंध में एक्शन त्म्क् को निर्देशित करते हुए कहा कि कार्य मे तेजी लाई जाए प्रगति ठीक करें । सभी  कार्य दायीं संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी बजट पड़ा न रहे उसका प्रयोग कर लिया जाए । कार्य कराने में मानको का पूरा ध्यान रखा जाए सत्यापन गुणवत्तापूर्ण कराया जाए ।जिस काम के लिए धन मिला है उसका पूरा प्रयोग कर लिया जाए। अधिशासी  अभियंता जल निगम से पाइप पेयजल योजना की समीक्षा करते हुए सभी कार्य दायीं संस्थाओं को कड़े निर्देश दिए। कहा कि जो योजनाएं कंप्लीट हो गई है। उनकी पुनः चेकिंग कराई जाए गुणवत्ता ठीक होनी चाहिए। अधिशासी अभियंता जल निगम स्वयं मानीटरिंग करें अधिक से अधिक संसाधन और मैन पावर लगाकर पाइप पेयजल योजना को अंतिम रूप दें। अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस एजेंसी द्वारा पाइप लाइन बिछाए जाने के पश्चात सड़क तोड़ी गई है। ठीक नहीं किया गया है उस पर मुकदमा कराया जाए ।  

कोई भी दुर्घटना होती है तो संबंधित एजेंसी खैर नहीं होगी कठोर कार्रवाई की जाएगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आभा दत्त को अंडा उत्पादन खराब रैंकिंग पर निर्देशित करते हुए कहा कि रैंकिंग ठीक करें। टीकाकरण शत प्रतिशत सभी पशुओं का हो जाए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन विभागों में सरकार के कल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं। तहसील दिवस में उनके कैंप लगाए जाएंगे। पेंशन कन्या सुमंगला योजना आयुष्मान योजना किसान सम्मान निधि सहित अन्य जो भी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। उनके कैंप तहसील दिवस में लगाया जाए। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण और अनुरक्षण के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि ठेकेदारों को सक्रिय करें सुधार करें। और जो भी सड़क निर्माण के कार्य अधूरे हैं उनको प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराएं।

वृद्धा विधवा विकलांग पेंशन के जो आवेदन मिले उनका गंभीरता से सत्यापन कराया जाए कोई भी लंबित न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि विभागों द्वारा जो भी योजनाओं के कैंप लगाए जाएं। उसको सफल बनाया जाए जहां पर भी कैंप लगे उसके संबंध में संबंधित जनप्रतिनिधियों व अन्य माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर  लोगों को लाभान्वित किया जाए योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। अगली बैठक में कैंप संबंधी कोई भी शिकायत जनप्रतिनिधियों द्वारा नहीं की जानी चाहिए यह ध्यान रखें ।

प्रत्येक विभाग योजना का प्रचार प्रसार अच्छे से करें। विद्युत विभाग के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि विद्युत संबंधी शिकायतें लगातार आ रही हैं। अगली बैठक में जितने भी अधिशासी अभियंता हैं। वह सभी बैठक में आएंगे। जिला अधिकारी ने बेसिक शिक्षा पंचायती राज सिंचाई पशुपालन माध्यमिक शिक्षा सहकारिता कृषि दुग्ध श्रम पूर्ति सहित अन्य विभागों की प्रगति और रैंकिंग की समीक्षा कर रैंकिंग को सुधार किए जाने के निर्देश दिए।
 बैठक के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, जिला वन अधिकारी एसपी सिंह, परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

From Around the web