गजरौला में फूड विभाग ने की छापेमारी

गजरौला । कस्बे में फूड़ विभाग की टीम ने जगह-जगह छापेमारी की जिसमें बुध बाजार मिलावटी तेल में पकाई जा रही पकौडी के तेल के सैंपल भरे जांच के लिए भेजे ।
 
gajrula news

Photo Credit: jagruk youth news

गजरौला । कस्बे में फूड़ विभाग की टीम ने जगह-जगह छापेमारी की जिसमें बुध बाजार मिलावटी तेल में पकाई जा रही पकौडी के तेल के सैंपल भरे जांच के लिए भेजे । कार्रवाई के बाद बाजार में हड़कंप मच गया है।


गजरौला में बुधवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार में आज फूड विभाग की टीम ने छापेमारी की जिसमें कई दुकानों के जांच के लिए नमूने भी भारी वहीं खुले में बिक रही बुध बाजार चौराहे पर पकौड़ियों के तेल के सैंपल भरे और उन्हें चेतावनी दी कि अगर इसमें किसी तरह की कोई मिलावट पाई गई तो तुम्हारे खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

वहीं कोड विभाग के चीफ हरेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज गजरौला के बुध बाजार में हमें दुकान चेक की हैं और कई दुकानों के जांच के लिए नमूने भी भरे हैं मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर फूड विभाग के के हरेंद्र सिंह, फूड इंस्पेक्टर मनोज कुमार, नजाक आदि मौजूद रहे।

From Around the web