हसनपुर में दो कारों की भिड़ंत में चार दोस्तों की मौत

Amroha News'' Amroha. Four friends died while two were seriously injured in a collision between two cars. As soon as information about the accident was received, there was chaos among the family members. After receiving the information, the police reached the spot and admitted the injured to the hospital.

 
amroha news photo 10 june 2024

Amroha News'' 10 june 2024, अमरोहा। दो कारों की भिडंत में चार दोस्तों की मौत हो गई जबकि दो गंभीर घायल हो गये है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। 

हादसा हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर हुआ। जानकारी के अनुसार गजरौला के नवादा रोड निवासी लक्की (17), सलमान (17), शाहरुख (18) और शाहनवाज (19) निवासी अल्लीपुर भूड़ की मौत हो गई। कार में सवार मृतक चारों युवकों सहित छह दोस्त हसनपुर से लौट रहे थे।

बताया जाता है कि सामने से आई बोलेरो ने उनकी कार की भिड़ंत हो गई। इस बीच पीछे से आई एक और कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी। उनके दो साथी जैद व दिलशाद घायल हो गए। चारों को गजरौला सीएचसी में मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में लाया गया।

बोलेरो सवार भी चार घायल हुए। उनको गजरौला के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि लक्की, सलमान, शाहरुख, शाहनवाज, जैद और बिलाल दोस्त हैं। रविवार की शाम सभी दोस्त कार में सवार होकर हसनपुर गए थे। जहां पर चारों ने एक होटल में दावत खाई। दावत खाने के बाद हसनपुर से लौट रहे थे।

वह हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में मनौटा पुल पर पहुंचे थे। इस बीच गजरौला की तरफ से हसनपुर की दिशा में बोलेरो जा रही थी। दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दौरान एक अन्य कार आई। उसने भी युवकों की कार में टक्कर मार दी। कार सवार चारों दोस्तों की मौत हो गई। उनके साथी जैद व बिलाल घायल हो गए। बोलेरो सवार चार युवक भी घायल हो गए।
 

From Around the web