संभल में मुठभेड़ के बाद पकड़ा बदमाश, जिला अस्पताल से हुआ फरार

सोमवार को एक्स-रे कराना था। इसलिए एक दरोगा और दो सिपाही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। एक्स-रे कराने के बाद ड्रेसिंग की गई। दोपहर बाद दरोगा और दोनों सिपाही लापरवाह हो गए और बदमाश दौड़ता हुआ अस्पताल से निकल गया।
 
sambhal

Photo Credit: jynews

 संभल, संभल के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव चौपा में डकैती करने वाले गिरोह का सरगना गांव पाठकपुर निवासी चांदबाबू पुलिस हिरासत से भाग गया है। बहजोई कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था।


सोमवार को एक्स-रे कराना था। इसलिए एक दरोगा और दो सिपाही जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। एक्स-रे कराने के बाद ड्रेसिंग की गई। दोपहर बाद दरोगा और दोनों सिपाही लापरवाह हो गए और बदमाश दौड़ता हुआ अस्पताल से निकल गया।


जब तक पुलिसकर्मी कोतवाली पुलिस को सूचना देते तब तक बदमाश लापता हो गया। पुलिस उसकी तलाश में सीसीटीवी खंगाल रही है। वह एक जगह ई-रिक्शा में सवार होकर जाता दिख रहा है। 


खबर अपडेट की जा रही है

From Around the web