Amroha के नई DM होंगे गिरिजेश त्यागी, देखिए IASअधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट
Amroha News: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले कर रही है। इस क्रम में शनिवार को 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। गोंडा के डीएम पद पर नेहा शर्मा की तैनाती की गई है। वहीं, फिरोजाबाद और अमरोहा में भी डीएम बदल दिए गए हैं। उज्जवल कुमार को फिरोजाबाद का नया डीएम बनाया गया है। इसी प्रकार अमरोहा में डीएम के पद पर गिरिजेश त्यागी की तैनाती की गई है।अमरोहा जिलाधिकारी रहे बालकृष्ण त्रिपाठी को यहां से हटाकर विशेष सचिव APC शाखा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पूरे उत्तर प्रदेश में छह आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं।
बलरामपुर के जिला अधिकारी पद पर अरविंद कुमार सिंह को तैनात किया गया है। वहीं, कानपुर के डीएम विशाख जी को कानपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में वीसी के अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। फिरोजाबाद के डीएम रवि रंजन हटा दिए गए हैं। यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया जा रहा है। सरकार की ओर से इसे रूटीन प्रक्रिया का हिस्सा करार दिया गया है।
नेहा शर्मा की डीएम पद पर वापसी
चर्चित महिला आईएएस नेहा शर्मा की एक बार फिर डीएम पद पर वापसी हुई है। 2010 बैच की महिला आईएएस कानपुर सांप्रदायिक दंगों के दौरान वहां की डीएम पद पर तैनात थीं। सांप्रदायिक हिंसा के मामले के बाद उन्हें जिलाधिकारी पद से हटाकर नगरीय निकाय विभाग में निदेशक बना दिया गया था। हालांकि, राज्य सरकार ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। उन्हें गोंडा के डीएम पद पर तैनात कर दिया है। गोंडा अभी खासी चर्चा में है।
2014 बैच के आईएएस अधिकारी गिरिजेश त्यागी फिलहाल उच्च शिक्षा विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं। अब उनका तबादला अमरोहा के डीएम पद पर कर दिया गया है। वहीं जून 2022 में नेहा शर्मा को हटाकर कानपुर डीएम बनाई गई विशाख जी को कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहां उन्हें वीसी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
उज्जवल कुमार को फिरोजाबाद की जिम्मेदारी
फिरोजाबाद केडीएम रवि रंजन को हटाकर उनकी जगह गोंडा में डीएम पद पर तैनात उज्जवल कुमार को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2014 बैच के आईएएस रवि रंजन को जून 2022 में फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया था। इससे पहले वे प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त पद पर कार्यरत थे। सूर्यपाल गंगवार की लखनऊ डीएम पद पर तैनाती के बाद रवि रंजन फिरोजाबाद में डीएम बनाए गए थे।
2012 बैच के आईएएस अधिकारी उज्जवल कुमार फरवरी 2022 में गोंडा के डीएम बनाए गए थे। यूपी चुनाव 2022 की आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग ने उज्जवल को जिले की कमान सौंपी थी। उस समय में आईटी विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्य कर रहे थे।