संभल में कुत्तों के झुंड ने बच्ची की ली जान, दहशत में लोग

कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची पर हमला कर दिया ।

गंभीर हुए घायल बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है।

हादसा संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन अंतर्गत मोहल्ला कच्चा इलाका की है।

 
Sambhal

Photo Credit: jagruk youth news

संभल : कुत्तों के झुंड ने एक बच्ची पर हमला कर दिया । गंभीर हुए घायल बच्ची ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसा संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन अंतर्गत मोहल्ला कच्चा इलाका की है। निवासी आलम के बेटे अहमद रजा (11) को कुत्तों ने नोंचकर मारा डाला। अहमद मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे घर से निकला था। इस दौरान वह खेलते हुए मोहल्ले के बाहर एक आम के बाग में पहुंच गया।

जहां कई कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। दादा हनीफ ने बताया कि उनका पोता एक निजी स्कूल में कक्षा तीन की पढ़ाई कर रहा था। वह अक्सर बच्चों के साथ खेलने के लिए जाता था। उसके साथ मंगलवार को भी गया था। इसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया।


अन्य बच्चे भागकर आ गए। बच्चों ने घर आकर सूचना दी। जब तक घर से बाग तक पहुंचे तो कुत्ते उस पर हमला कर रहे थे। किसी तरह कुत्तों के झुंड को भगाया। बालक को उठाकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचे तो मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। कुत्तों के हमले में बालक की जान जाने की सूचना के बाद पूरे इलाके के बच्चों में दहशत का माहौल है।

From Around the web