उपकार जूनियर हाई स्कूल में हर घर तिरंगा जन चेतना रैली निकाली

असमोली थाना क्षेत्र के उपकार जूनियर हाई स्कूल में हर घर तिरंगा जन चेतना रैली का आयोजन किया गया
 
sbl

संभल। असमोली थाना क्षेत्र के उपकार जूनियर हाई स्कूल में हर घर तिरंगा जन चेतना रैली का आयोजन किया गया उपकार जूनियर हाई स्कूल के सौजन्य से रैली स्कूल से शुरू होकर गरवारा खानपुर बंद रामनगर घूमते हुए स्कूल पर आकर समाप्त हो गई ।

रैली का शुभारंभ थाना प्रभारी असमोली हरीश कुमार व ग्राम प्रधान खानपुर बंद असमीन बेगम ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कराया बच्चों ने देशभक्ति नारे वंदे मातरम भारत माता की जय के नारे लगाए देश के वीर शहीदों को याद किया यात्रा में स्कूल के प्रबंधक मुदस्सिर हुसैन व प्रधानाचार्य मंसूर अली उप प्रधानाचार्य मास्टर जसपाल मु

From Around the web