Amroha में हिमाद्री सैनी बनी DM तो आराध्या यादव बनी SP
Jagruk Youth News, 6 october 2024, Amroha अमरोहा। जनपद अमरोहा की तहसील नौगांवा सादात के नगर पंचायत सभागार में मिशन शक्ति 05 के अंतर्गत महिला सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन के दृष्टिगत एक दिन के लिए जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और उप जिला अधिकारी छात्राएं बनाई गई । ब्रिलिएंट स्कॉलरशिप पब्लिक स्कूल इंटर कॉलेज की कक्षा 12वीं छात्रा हिमाद्रि सैनी बनी जिला अधिकारी तो जियान इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कक्षा 11 की छात्रा आराध्या यादव बनी एक दिन की पुलिस अधीक्षक, ।
इसी प्रकार जियान इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा सृष्टि शर्मा बनी उपजिलाधिकारी नौगांवा सादात । जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बुकें भेंट करके स्वागत किया ।कुमारी हिमाद्री सैनी जिलाधिकारी बनकर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुना और तहसीलदार नौगांवा को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने की निर्देश दिया । इसी प्रकार आराध्या यादव एक दिन की पुलिस अधीक्षक बनकर थाना प्रभारी नौगांवा को प्रार्थना पत्र सौंप कर शीघ्रता से निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति 05 माननीय मुख्यमंत्री जी की नारी सुरक्षा सम्मान स्वावलंबन की एक अहम पहल है । कहा की देश के आधे हिस्से में लड़कियां निवास करती हैं। लैंगिक असमानता जो देश में व्याप्त है इसको दूर करने के लिए सरकार मिशन शक्ति से संबंधित अनेक योजनाएं चला रही है और जिलों में अनेक कार्यक्रम सरकार के निर्देश के क्रम में किये जा रहे हैं।
ताकि व्यक्तियों में लड़की और लड़के के प्रति भेद को खत्म किया जा सके ।जनपद की अन्य भी जो लड़कियां हैं वह इन लड़कियों से प्रेरणा लें और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश के विकास और नेतृत्व में योगदान दें । यह समझें की वह कहीं पर भी किसी भी स्थिति में लड़कों से कम नहीं है सरकार हमारे साथ हैं। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व महिला कल्याण विभाग के अधिकारी और कमर्चारी गण मौजूद रहे।