प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिये पात्रों के चयन की सूची बनाने के दिये निर्देश
Amroha News। जनपद अमरोहा के विकास भवन सभा कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवास प्लस 2018 सूची के दृष्टिगत पात्रता अपात्रता के संशोधित मानदंड के आधार पर नवीन सर्वेकर वंचित पात्र परिवारों का नाम जोड़े जाने के संबंध में बैठक / कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने सभी पंचायत सचिव सहायक विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारियों को गंभीरता के साथ निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के इस सर्वे में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए।
प्राथमिकता के साथ पात्रता अपत्राता के चयन के जो मानदंड दिए गए हैं। उसके अनुसार सर्वे कर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ वंचित परिवारों को दिया जाए । कहा यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में किसी भी अपात्र को सूची में नहीं सम्मिलित किया जाना चाहिए।
पात्रों के चयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जानी चाहिए पात्रता और अपात्रता का गंभीरता से ध्यान रखकर गुणवत्तापूर्ण सर्वे किया जाना चाहिए। इसमें किसी भी स्तर पर यदि लापरवाही संज्ञान में आती है अपात्र का चयन किया जाता है तो किसी भी स्थिति में बख्सा नहीं जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र ने निर्देशित करते हुए कहा कि पात्रता के जो मानदंड दिए गए हैं उनका पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए ।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अमरेंद्र प्रताप, जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी खंड विकास अधिकारी व बड़ी संख्या में पंचायत सचिव मौजूद रहे ।