अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न आयोजन

Amroha News ।  अमरोहा। जनपद अमरोहा के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र  की अध्यक्षता में माह अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक आयोजित की गई
 
amroha cdo

Jagruk Youth News,  1 october 2024: Amroha News ।  अमरोहा। जनपद अमरोहा के मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र  की अध्यक्षता में माह अक्टूबर से दिसम्बर 2024 तक  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत चलाये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बैठक आयोजित की गई ।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों की एक-एक करके कराए जाने वाले कार्यक्रमों  के संबंध में बताया। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह 2 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक आयोजन किया जाएगा  ।

दिनांक 3 अक्टूबर को लैंगिक समानता विषय पर गोष्ठी सेमिनार कार्यशाला  आयोजन किया जाएगा ,4 अक्टूबर 2024 को जनपद स्तर पर अपने जीवन में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने वाली महिलाओं के साथ 2 घंटे के टॉक शो का आयोजन होगा, 5 अक्टूबर को एक दिन की जिला अधिकारी बालिकाओं तथा  महिलाओं द्वारा सांकेतिक भूमिका निर्वहन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ,6 अक्टूबर 2024 को कन्या जन्मोत्सव के अवसर पर किसी भी सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं के जन्मोत्सव तथा उन्हें मां बेटी के उपहार का वितरण किया जाएगा, 7 अक्टूबर को जनपद स्तर पर रोक गए बाल विवाहों में शामिल बालिकाओं के सम्मान में विशेष सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।

8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बाल सेवा योजना कोविद व सामान्य स्पॉन्सरशिप योजना महिला पेंशन के लाभार्थी बालिकाओं व महिलाओं सहित अन्य विभागों की महिला तथा बालिका लाभार्थियों को जिला अधिकारी के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा, 9 अक्टूबर को घरेलू हिंसा व कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न संबंधी अभिमुखी  कार्यक्रम आयोजन होगा, दिनांक 10 अक्टूबर को अनंता प्रेरक महिलाओं तथा बालिकाओं की पहचान व सम्मान मेगा इवेंट और अनंता के माध्यम से समाज में बदलाव के लिए कार्यकम , 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन प्रत्येक आंगनबाड़ी तथा राजकीय बालिका शिशु ग्रहों में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विशेष कन्या पूजन व उनके लिए प्रसाद ग्रहण का आयोजन किया जाएगा ।

इसी प्रकार 21 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक ऑपरेशन मुक्ति कार्यक्रम 10 नवंबर से 14 नवंबर 2024 तक बाल कार्निवल, 19 नवंबर को वीरांगना दिवस 20 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर संस्थानों में बाल अधिकारों का जागरूकता कार्यक्रम । 4 दिसंबर को कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 पर अभिमुखी कार्यक्रम ,6 दिसंबर को हक की बात जिलाधिकारी के साथ ,10 दिसंबर को महिला एवं बाल सभा का आयोजन 16 दिसंबर को विधि जागरूकता कार्यक्रम 20 दिसंबर को विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ।

इस प्रकार माह अक्टूबर से माह दिसंबर 2024 तक मिशन शक्ति से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । मुख्य विकास अधिकारी ने जिला महिला कल्याण अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा महत्वपूर्ण कार्य योजना बना लिया जाय और संबंधित विभाग को प्रेषित कर दिया जाए।  प्रतिदिन की जाने वाली गतिविधियों की  फोटो और वीडियो अपलोड किया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस दिनांक को जिस अधिकारी को जो कार्यक्रम आयोजित करना है उसका भव्यता के साथ आयोजन कर उसकी फोटो और वीडियो मेल पर प्रेषित किया जाए। कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही संज्ञान में नहीं आनी चाहिए इस अवसर पर परियोजना निफेशक अमरेंद्र  प्रताप जिला विकास अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें- 

PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान

Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल

Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज

Samsung Galaxy M55s 5G सस्ते में लॉन्च किया 50MP सेल्फी कैमरे वाला धांसू फोन

aaj ki raat आइटम सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

From Around the web