Kanwar Yatra 2023 : सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी कांवड़ यात्रा

Amroha News: कांवड़ यात्रियों की इस बार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।
 
Kanwar Yatra 2023

Photo Credit:

Amroha News: कांवड़ यात्रियों की इस बार सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी। इसके लिये पुलिस ने सभी चौराहों पर लगे कैमरांे की भी ठीक करने को कहा है। कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने नगर के मार्गाे का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को सही कराने की बात कही।

बता दें कि जैसे-जैसे कांवड़ यात्रा नजदीक आ रही है वैसे वैसे प्रशासन ने इंतजामों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी के चलते मंगलवार की सुबह जिला अधिकारी राजेश त्यागी एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लाग्हें संबंधित अधिकारियों के साथ नगर में पहुंचे और नगर के कांवड़ मार्ग ब्लॉक तिराहा,अमरोहा बस स्टैंड, झकड़ी अड्डा,संभल बस स्टैंड एवं रहरा रोड पर निरीक्षण किया।

इस दौरान डीएम एवं एसपी ने संभल अड्डे पर निरीक्षण करते हुए चौराहे पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों को सही कराने के निर्देश दिए। वहीं चौराहे पर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने की भी बात कही। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि 2 महीने की कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।निरीक्षण के दौरान एडीएम भगवान शरण, एसडीएम अशोक कुमार शर्मा,सीओ श्वेताभ भास्कर, कोतवाल सुशील कुमार वर्मा,तहसीलदार कुलदीप कुमार,अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह समेत अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

From Around the web