संभल में शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा गया युवक, 19 दिन बाद होनी थी शादी

sambhal News : मामला हयातनगर थाना क्षेत्र का है यहां के निवासी एक युवक की 25 अप्रैल को शादी होना तय थी। युवक का मुहल्ला की ही महिला से पिछले छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पास एक बेटी भी है। शुक्रवार की रात महिला ने युवक को फोन कर अपने घर बुला लिया।
 
sambhal News

संभल। एक युवक के सिर पर इश्क का बुखार इस कदर चढ़ा की अपनी शादी से पहले शादीशुदा प्रेमिका के घर में उसके साथ पकड़ा गया। फजीता हुआ तो महिला भी पति को छोड़कर प्रेमी युवक के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। दिन भर चली पंचायत के बाद महिला को प्रेमी युवक को सौंप दिया गया।


मामला हयातनगर थाना क्षेत्र का है यहां के निवासी एक युवक की 25 अप्रैल को शादी होना तय थी। युवक का मुहल्ला की ही महिला से पिछले छह माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पास एक बेटी भी है। शुक्रवार की रात महिला ने युवक को फोन कर अपने घर बुला लिया। युवक जैसे ही महिला के पास कमरे में पहुंचा तो महिला के परिजन जाग गये। ऐसे में युवक की पकड़कर पिटाई की गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को छुड़ाकर थाने ले आई।

वहीं महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी युवक के साथ रहने की जिद करने लगी। प्रमी युवक भी बेटी को अपनाते हुए महिला को साथ रखने के लिए राजी हो गया। शाम तक चली पंचायत में रिश्तेदार व परिजन महिला को समझाते रहे। लेकिन महिला पति के साथ रहने के लिए राजी नहीं हुई।

पंचायत में लिखवाकर परिजनों व रिशतेदारों ने महिला व उसकी बेटी को युवक को सौंप दिया। थाना प्रभारी संत कुमार ने बताया कि इस मामले में तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

From Around the web