पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की कई समस्याओं पर हुई चर्चा
Amroha news : अमरोहा। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ की एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली समेत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई, तथा 25 सितंबर को मुरादाबाद में संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित होने वाले प्रदेश व्यापी मंडलीय धरने को सफल बनाने को रणनीति बनाई गई। शिक्षकों ने स्थानीय समस्याओं से भी संगठन को अवगत कराया।
संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशीय मंत्री डॉ0 जी0 पी0 सिंह ने कहा कि आंदोलन के तीसरे चरण में पुरानी पेंशन बहाली और अन्य प्रमुख मांगों के समर्थन में दिनांक 25 सितंबर को मुरादाबाद में आयोजित मंडलीय धरने में अपनी शत प्रतिशत उपस्थिति अवश्य दर्ज कराएं। धरने में संगठन के यशश्वी प्रदेशीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी भी उपस्थित रहेंगे। पुरानी पेंशन की बहाली के लिए प्रदेश व्यापी अभियान में एक एक शिक्षक की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण है। हम सभी की भागीदारी ही हमे अपनी मंज़िल तक पहुँचाएगी।
इससे शिक्षकों और कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। एन पी एस का विरोध करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने के लिए हमे एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है, तभी हम सफल हो सकते हैं। सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी अतुल कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को अपनी जायज़ मांगों के लिए अपनी आवाज़ बुलंद करने को आगामी 25 सितंबर 2024 को मुरादाबाद जे डी कार्यालय पर होने वाले धरने में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।
बैठक को कृष्ण पाल सिंह, एज़ाज़ हसन, डी0 पी0 अग्रवाल, महेश उपाध्याय, डॉ0 जमशेद कमाल, आदिल अब्बासी, शलभ भारद्वाज, हरिओम शर्मा, महिपाल सिंह, साहित्य प्रभाकर, डॉ0 सिद्धार्थ पांडेय, छवि रस्तोगी, शीशपाल सिंह, मनोज गौड़, चंद्र पाल सिंह, अवलोक मोहन ने संबोधित किया।
बैठक का संचालन जिला मंत्री बालक राम ने किया। इस अवसर पर, सचिन गंधर्व, डॉ0 नरेश कुमार, वीरपाल सिंह, विनोद कुमार, महेंद्र सिंह, भूकन सिंह, चारु शर्मा, डॉ0 प्रतिभा यादव, अरविंद कुमार, मेन पाल सिंह, रेखा चौहान, राधेश्याम, पवन त्यागी, बृजपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, नरेश सिंह, महेश सिंह, आनन्द कुमार, अतुल कौशिक, आसिम अब्बासी, हसनैन नवाज़, नासिर अली, अंशु दिवाकर, मो0 रज़ा, सुधाकर सिंह, सुनील त्यागी, कुलदीपक चौहान, सुरेन्द्र सिंह, राम किशोर, श्रीनारायण यादव, संजय सिंह, डॉ0 गिरेन्द्र सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, स0 गुरदीप सिंह, रामबहादुर सिंह, जसपाल सिंह, कावेंद्र सिंह, रंजीत कौर, विजय कौर, स0 राजदेव सिंह, आमोद गहलोत, श्वेता, ज़किया खातून, रचना भारती आदि शिक्षक और प्रधानाचार्य उपस्थित थे।