Amroha , अमरोहा की पढ़ें 1 बजे तक की 5 बड़ी खबरें ​​​​​​​

Jagruk Youth News, 15 october 2024 , अमरोहा जनपद की एक बजे तक की मुख्य पांच बड़ी खबरें इस प्रकार है-

 
amroha news

Photo Credit: jagruk youth news

1. बाइक सवार में हमला चार पर रिपोर्ट दर्ज


अमरोहा के रजबपुर थाना क्षेत्र में बाइक सवार दबंगो ने एक बाइक सवार छात्र पर हमला कर दिया। आरोपियों की बाइक के साथ छात्राएं भी मौजूद थी। मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

2. डीएम ने गौशाला का किया निरीक्षण

amroha dm
amroha dm

अमरोहा की डीएम निधि गुप्ता ने जनपद क तहसील मंडी धनौरा की चुचैला कलां स्थित  गौशाला का निरीक्षण किया । डीएम ने बारीकी से गौशाला का निरीक्षण किया। पशुओं के चारे, पानी और साफ सफाई के लिये निर्देश दिये है। डीएम ने पशु चिकित्सक को निर्देशत किया है कि कोई भी पशु बीमार होता है तो उसका इलाज तुरन्त होना चाहिए। डीएम के निरीक्षण से हडंकंप मचा गया था। 

3. हाईवे पर बाइक सवार की मौत

amroha news
amroha dm

अमरोहा गजरौला हाईवे पर एक कार ने बाइक सवार को रौद दिया जिसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया। खबर लिखे जाने तक बाइक सवार की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। कार छोड़कर चालक भाग गया है। 

4. निकाह के बाद दुल्हन को छोड़ गया दूल्हा

अमरोहा के नौगावां सादत में बीती रात आई एक बारात में हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार दहेज में बाइक और पांच लाख रूपये ना मिलने पर दुल्हन को छोड़कर दूल्हा फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला नौगावां सादात क बीलना गांव का है। 

5. तिगरी मेले में सफाई व्यवस्थाओं को लेकर जिला पंचायत राज विभाग ने कसी कमर

अमरोहा। जनपद अमरोहा में आगामी तिगरी गंगा मेले को लेकर जिला प्रशासन की सभी तैयारियां शुरू हो चुकी है। वही जल्द ही गंगा मेले को लेकर प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी। तिगरी गंगा मेले में साफ सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पंचायती राज विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुट गया है। वही गंगा मेले में साफ सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा साफ सफाई को उच्च स्तरीय कार्य करने के लिए सफाई कर्मचारियों की दो पालियो में ड्यूटी लगाई गई हैं। इस दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी पारुल सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी तिगरी गंगा मेले  में साफ सफाई को बेहतर बनाने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण है।
 

Edited By  Bhoodev Bhagalia

यह भी पढ़ें- 

31 जिलों के लिए निकली आंगनवाड़ी में बंपर भर्ती

17 अक्टूबर को स्कूल, कॉलेज, और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद, जानें वजह

From Around the web