गजरौला में हाईवे किनारे स्थिीत OYO होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले कई जोड़े
Amroha news ; अमरोहा । पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हाईवे किनारे स्थिीत एक ओयो होटल पर छापा मारकर कई जोड़ों की आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया है। छापा पड़ते ही होटलों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीम ने कई जोड़ों को भी पकडा है। वहीं कई होटल संचालक ताला लगाकर फरार हो गए।
धनोरा एसडीएम ने बताया कि जगह-जगह संचालित ओयो होटल में जमकर अनैतिक कार्य हो रहे हैं। इसका खुलासा गुरुवार को एसडीएम व सीओ द्वारा पुलिस टीम के साथ बछराइयों गजरौला नेशनल हाईवे 9 किनारे व धनोरा रोड पर रोड पर स्थित ओयो होटल अन्य जगहों पर की गई छापेमारी के बाद हुआ है।
इस दौरान टीम ने कई जोड़ों को भी पकडा, उनके आधार कार्ड सहित अन्य कागजात भी देखे। इस दौरान प्रशासन अनुमति बगैर होटल संचालित किए जाने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए होटल संचालकों को लताड़ लगाई और उसके रजिस्टर सहित कैमरो की डीवीआर अन्य कागजात जब्त करते हुए कहा कि अगर सराय का लाइसेंस अन्य मानक पूरे होने पर ही ओयो चला पाएंगे अन्यथा नहीं।