Amroha News : विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान में छात्र-छात्राओं ने किया रक्तदान

Amroha:श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ’’विश्व फार्मसिस्ट दिवस’’ पर ’’अंगदान-महादान’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अंगदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्थान परिसर में एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया।
 
amroha news

Amroha,  26 September 2023, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में ’’विश्व फार्मसिस्ट दिवस’’ पर ’’अंगदान-महादान’’ विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया। इसके साथ ही अंगदान के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से संस्थान परिसर में एक जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही वी0जी0आई0 परिसर में वृहृद रक्तदान शिविर में संस्थान के छात्र-छात्राओ एवं फार्मेसी के शिक्षको ने बढ़चढकर हिस्सा लेते हुए कुल 142 यूनिट रक्त संचय कर लोगों का जीवन बचाने की शपथ ली।

इस अवसर पर विख्यात वैज्ञानिक एवं प्रधान सलाहकार प्रो0 वी0पी0एस0 अरोड़ा ने ’’शरीरदान’’ की शपथ ली। श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के स्वामी विवेकानन्द खेल परिसर में ’’अंगदान-महादान’’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सेमीनार, जागरूकता रैली एवं वृहृद रक्तदान शिविर का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रधान सलाहकार प्रो0 वी0पी0एस0 अरोडा, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। 


समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि अंगदान या देहदान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ दान है जिसमें एक ओर आप किसी जरूरतमंद को अपना अंग देकर उसे नया जीवन देते है, वही दूसरी और आप स्वयं में ’’अमर’’ हो जाते है। उन्होने प्रधान सलाहकार डॉ0 वी0पी0एस0 अरोड़ा के ’’देहदान’’ की शपथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम सबको आगे बढकर अंगदान/देहदान के लिए आगे आना चाहिये। कार्यक्रम को सी0ई0ओ0 अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय एवं मेरठ परिसर निदेश डॉ0 प्रताप सिंह ने भी सम्बोधित किया।  


इस अवसर पर डीन फार्मेसी डॉ0 राहुल, डॉ0 अश्विन कुमार सक्सेना, डॉ0 ओमप्रकाश, डॉ0 रमेश, अश्विनी गुप्ता, डॉ0 शिल्पी शर्मा, डॉ0 मोहित श्रीवास्तव, डॉ0 धीरज दुबे, पंकज गिल, रवि सैनी, विक्की कुमार, श्रेष्ठ िंसह, रेनू सैनी, मनु भारती, प्रांशुल, फरहान उस्मानी, शिवांगी राज, तेजस्वी चौधरी, मंजु रानी, अंकुश गौतम, नीतिन कुमार, डॉ0 निधि सिंह, रितु, शिवाकान्त, गौरव, रवि, अरूण गोस्वामी, एस0एस0 बघेल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

From Around the web