द आर्यन क्रिकेट अकादमी की निशि कश्यप का सीनियर टी-20 में हुआ चयन ​​​​​​​

निशि पिछले चार सालो से लगतार स्टेट टीम के लिए खेल रही है जिन्होंने इससे पहले अंडर-19 और अंडर-23 मे पर्दापर्ण कर चुकी हैं। द आर्यन क्रिकेट अकादमी के इस साल और भी बहुत सारे खिलाडी स्टेट टीम मे खेल रहे है जो कि बहुत गर्व कि बात है । कोच अमन लिट् और  चमन सिंह जी ने निशी और  उनके पूरे परिवार को बधाई दी |
 
nisha

Photo Credit:

Jagruk Youth News, 17 october 2024 , Amroha News , Amroha News, अमरोहा।  मुरादाबाद की रहने वाली निशि का उत्तर प्रदेश एसोसिएशन (यू पी सी ए) के सीनियर टी-20 महिला टीम में समिलित हुई। निशि कश्यप द आर्यन क्रिकेट अकादमी जोया मे अभ्यास करती हैं।

वहा के कोच और owner  अमन लिट् जी और कोच चमन सिंह जी ने बताया की निशि अपने लागतार शानदार प्रदर्शन के बदौलत आज सीनियर टीम मे जगह बना पायी और इन्होंने बताया की वो बहुत ही मेहनती और काबिल खिलाडी हैं। ये लागतार आर्यन क्रिकेट अकादमी के लिए भी शानदार प्रदर्शन करती आ रही। निशि कश्यप के सेलेक्ट होने पर पूरे आर्यन अकादमी मे खुशी का महौल बना हुआ है।


निशी के पिता उदय पाल सिंह और माताजी मधु कश्यप  है। उन्होंने बताया की निशि पिछले चार सालो से लगतार स्टेट टीम के लिए खेल रही है जिन्होंने इससे पहले अंडर-19 और अंडर-23 मे पर्दापर्ण कर चुकी हैं। द आर्यन क्रिकेट अकादमी के इस साल और भी बहुत सारे खिलाडी स्टेट टीम मे खेल रहे है जो कि बहुत गर्व कि बात है । कोच अमन लिट् और  चमन सिंह जी ने निशी और  उनके पूरे परिवार को बधाई दी |

Edited By  Rohit Kumar

यह भी पढ़ें- 

विराट कोहली के बल्ले की ग्रिप की कीमत जान उड़ जाएंगे होश

करवा चौथ से पहले बदल जायेंगी इन राशियों की किस्मत, बरसेगा पैसा!

From Around the web