रामपुर में यात्रियों से भरी दो बसों की हुई आमने-सामने की टक्कर मचा हड़कंप

लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सुबह करीब साढ़े 4 बजे 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 3 यात्री की मौत होनी की खबर है। और 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है,
 
Rampur Bus Accident

Photo Credit: facbook

रामपुर। लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर सुबह करीब साढ़े 4 बजे 2 बसों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 3 यात्री की मौत होनी की खबर है। और 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन घायलों की हालत काफी खराब है। किसी का सिर फूटा हुआ है तो किसी की टांगें दबने से टूट गईं।

घायलों ने पुलिस को दिए बयाना में हादसे की आंखों देखी कहानी भी बताई। एक घायल शख्स ने हादसे के लिए ड्राइवर को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि ड्राइवर बहुत स्पीड से बस चला रहा था। इसलिए सामने से आ रही बस के बिल्कुल सामने आकर जब उसने कट मारकर साइड में जाने की कोशिश की तो टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसें सड़क किनारे पलट गईं। अंधेरा होने के कारण कोई अपना बचाव नहीं कर पाया।

 

सावन का पहला सोमवार है। कांवड़ यात्रा भी शुरू हो रही है तो इसके चलते रामपुर में वनवे ट्रैफिक है, जिस कारण एक सड़क पर होने के कारण बसों की टक्कर हो गई। हादसा भैरव बाबा मंदिर के पास हुआ। एक बस लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। वहीं दूसरी बस प्राइवेट वॉल्वो बस थी, जो साहिबाबाद डिपो की थी और हरिद्वार से श्रावस्ती जा रही थी।

हादसे में दोनों बसें बुरी तरह डैमेज हुई हैं। वहीं टक्कर होते ही पैसेंजरों में चीख पुकार मच गई थी। चिल्लाने की आवाजें सुनकर मंदिर के पुजारी और दर्शन करने आए लोग दौड़े आए। उन्होंने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर बचाव अभियान चलाया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से रामपुर के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसास्थल पर प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे।
खबर अपडेट की जा रही है।

From Around the web