UP News : पति ने दिया तलाक तो बेटी को ढोल-बाजे के साथ ससुराल से लेने पहुंचा पिता, जानें क्या है पूरा मामला

इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल उर्वी नाम की लड़की की शादी चकेरी के आशीष के साथ हुई थी। दोनों की 5 साल की बेटी भी है लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।
 
up news

कानपुर। सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया। जब पिता को पता चला तो व अपने बेटी को लेने के लिये ढोल-बाजे के साथ पहुंच गये।  शादी के बाद तलाक का होना एक खूबसूरत रिश्ते का दुखद अंत माना जाता है लेकिन यूपी के कानपुर में एक पिता ने अपनी बेटी के तलाक के मौके पर ढोल-बाजे बजवाए।

इस पूरे वाकये का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल उर्वी नाम की लड़की की शादी चकेरी के आशीष के साथ हुई थी। दोनों की 5 साल की बेटी भी है लेकिन शादी के 8 साल बाद दोनों का तलाक हो गया।


क्या है पूरा मामला


जब उर्वी का तलाक हुआ तो उसके पिता धूमधाम से उसे ससुराल से वापस लाए। पिता अपनी बेटी को ससुराल से लेने के लिए ढोल-बाजे के साथ पहुंचे। बता दें कि उर्वी दिल्ली एयरपोर्ट पर काम करती हैं। दहेज की वजह से उर्वी को ससुराल में परेशानी उठानी पड़ी, जिसके बाद मामला तलाक तक पहुंच गया। उर्वी के पिता ने समाज से अपील की है कि कोई भी अपनी बेटी का साथ कभी ना छोड़ें। उनका साथ दे । 

From Around the web