वेंक्टेश्वरा के मेडिकल छात्र हर क्षेत्र में मनवा रहे अपनी प्रतिभा का लोहा: डॉ. सुधीर गिरि

 
amroha

अमरोहा, मुंबई, 27 September 2023, एम्स के आठदिवसीय इन्टरयूनिवर्सिटी खेल एवं सांस्कृतिक महोत्सव ’’पल्स-2023’’ के बारे में विस्तार से बताते हुए विम्स के प्रोग्राम कोर्डिनेटर एवं चीफ वार्डन डॉ. बीबी बोरा ने बताया कि एम्स के इस राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित ’’स्पोर्टस एवं कल्चरल फेस्टीवल पल्स-2023’’ में सफदरजंग राममनोहर लोहिया, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, केजीएमयू समेत देश के 100 से अधिक मेडिकल कॉलेज एवं विश्वविद्यालयो के बीच में विम्स के पैंतीस सदस्यीय मेडिकल स्टूडैन्टस की टीम में अनुजा एवं अनिल की टीम ने सेमीक्लासिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही क्लासिकल सोलो में अनिकेत पन्त ने गोल्ड हासिल किया।

हिन्दी मुशायरा में हिमांशु अरोडा एवं वजीर कुरैशी ने देश में प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं फैशन शो, भ्रूण हत्या पर नुक्कड नाटक में अनिकेत अनुजा एण्ड टीम ने सिल्वर पर कब्जा किया। रन फॉर यूनिटी एवं मैत्री फुटबाल मैच में रजत पदक प्राप्त किया। 

वेंक्टेश्वरा समूह के प्रधान सलाहकार प्रो. वीपीएस अरोड़ा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, प्रभारी कुलपति राकेश यादव, डीन मेडिकल डॉ0 अतुल वर्मा, डीन एकेडमिक डॉ. संजीव भट्, एमएस डॉ.आईबी राजू, कार्यक्रम समन्वयक एवं चीफ वार्डन प्रो. बीबी बोरा आदि ने सभी विजेता छात्र-छात्राओ को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

विम्स के छात्रो की इस शानदार उपलब्धि पर उनको बधाई देने वालो में डॉ. अभय भटनागर, डॉ. मानिक त्यागी, डॉ. इकराम ईलाही, डॉ. अवधेश, डॉ. शाहिद मीर, डॉ. सौरभ कंसल, डॉ. सची अहलावत, डॉ. बी.एस. त्यागी, डॉ. मोनिका देशवाल, मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

From Around the web