जे.एस हिंदू इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

Amroha News : जनपद अमरोहा के जिला अधिकारी राजेश कुमार त्यागी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा के आदेश अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जेएस हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 
Jsh amroha

Photo Credit: jynews

Amroha News: जनपद अमरोहा के जिला अधिकारी राजेश कुमार त्यागी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा के आदेश अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव हेतु जेएस हिंदू इंटर कॉलेज अमरोहा में आज मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज दिनांक 21 नवंबर 2023 को प्रार्थना स्थल  पर स्वीप कोऑर्डिनेटर जनपद अमरोहा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर जीपी सिंह ने सभी छत्र - छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि दिनांक 25 एवं 26 नवंबर 2023  भारत निर्वाचन आयोग मतदान केंद्रों पर पंजीकरण हेतु विशेष अभियान दिवस  घोषित किए गए हैं ।

इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर बी एल ओ उपस्थित रहेंगे ऐसे सभी नागरिक जिनकी 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु पूर्ण हो रही है अथवा निर्वाचक नामावली में उनका नाम नहीं है वे सभी फार्म 6 लेकर के पूर्ण रूप से भरकर अपने बूथ पर जाकर बी एल ओ को जमा कर दें। इसके अतिरिक्त अपने मोबाइल से ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है या किसी साइबर कैफे  जाकर भी आप अपन मत बनवाने के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

मतदान हमारा महत्वपूर्ण अधिकार है और यह तभी संभव है जब आप मत बनवाने से लेकर मतदान करने तक जागरुक रहेंगे। इससे हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा ।अतः सभी छत्र छात्राएं अपने परिवार में अपने आसपास यह पता करें कि किसी का वोट बनने से तो नहीं रह गया है यदि रह गया हो तो उसे मतदान स्थल पर अवश्य भेजें और उसका वोट बनवाएं। इस अवसर पर  विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

From Around the web