UP में इस माह से बांटेगी फ्री टैबलेट और स्मार्ट फोन, जानें कैसे करना होगा आवेदन

 
Cm yogi 2

Photo Credit:

लखनऊ JY News Netwerk

 
 योगी सरकार जल्द  टैबलेट ओर स्मार्टफोन वितरण करने का प्लान बना रही है। जिसकी तैयारी है कि वह अगले महीने से इनका वितरण शुरू कर दे। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आवेदन के लिए जल्द ही एक पोर्टल लॉन्च किया जाएगा। 

औद्योगिक विकास विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय, विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थानों की होगी। डाटा फीडिंग के बाद योजना के पात्र विद्यार्थियों को टैबलेट या स्मार्टफोन मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी। दिसबंर के अंत तक वितरण शुरू हो जायेगा। 

जानें कैसे होगा चयन:
 
इस योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एक कमेटी बनाएगी।  इसमें छह सदस्य होंगे। जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार करेगी। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी।

From Around the web