यूट्यूबर और सिंगर फरमानी नाज के पिता और भाई को पुलिस ने किया अरेस्ट, लगे हैं गंभीर आरोप

​​​​​​​

Singer farmani naaz News: सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई का मर्डर उनके ही पिता और भाई ने किया था। यह खुलासा पुलिस ने किया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों को वजह बताया गया है। फरमानी के पिता आरिफ और भाई फरमान ने वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में 3 और लोग भी शामिल हैं। एक आरोपी फरार है, चार आरोपियों को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया। 

 

Singer farmani naaz News: सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई का मर्डर उनके ही पिता और भाई ने किया था। यह खुलासा पुलिस ने किया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों को वजह बताया गया है। फरमानी के पिता आरिफ और भाई फरमान ने वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में 3 और लोग भी शामिल हैं। एक आरोपी फरार है, चार आरोपियों को मंगलवार को अरेस्ट कर लिया गया। 


मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का है। पुलिस ने बताया कि फरमानी नाज यूपी की यूट्यूबर और सिंगर हैं। रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर माफी में हत्या को 5 अगस्त को अंजाम दिया गया था। यहां 17 साल के खुर्शीद की चाकू मारकर हत्या की गई थी। मुजफ्फरनगर के एसपी (ग्रामीण) अतुल श्रीवास्तव ने हत्यारोपियों के बारे में जानकारी दी है। पुलिस का कहना है कि सिंगर के भाई फरमानी, पिता आरिफ, दो रिश्तेदारों जाकिर और फरियाद ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर साजिश रची थी।

एक अन्य आरोपी शाकिर की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया कि फरमान ने स्वीकार किया है कि उसकी पत्नी के साथ खुर्शीद का अफेयर चल रहा था। जिसके बाद उन लोगों ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किया चाकू बरामद कर लिया है। 

फरमानी नाज मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं। जिनको यूट्यूब पर 45 लाख लोग फॉलो करते हैं। फरमानी ने कहा था कि कलाकारों का कोई धर्म नहीं होता है। हर-हर शंभू गाकर कोई गलती नहीं की है। सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के सीजन 12 में भी फरमानी अपनी प्रतिभा को दिखा चुकी हैं।

एसपी ने बताया कि खुर्शीद के पिता वली मोहम्मद की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। गांव के बाहर आरोपियों ने खुर्शीद को मारा था। पुलिस की 3 टीमों ने मामले की जांच की। जिसके बाद आरोपियों के बारे में सुराग लगा। पुलिस ने बाइक भी बरामद कर ली है। जिसका प्रयोग हत्या में किया गया था। मृतक फरमानी नाज का चचेरा भाई था। आरोपियों को कार्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। 

यह खबरें भी पढ़ें

Amrapali Video : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो

Bhojpuri Dance : निरहुआ और मोनालीसा ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो

Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग

E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये

Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ

सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान

Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान