सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान
Seema Haider जब से सीमा हैदर भारत आई है जब से मीडिया की सुर्खियों में रहते है । बीते दिन एक न्यूज चैनल ने सीमा हैदर का इन्टरन्यू लिया था। पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आए हुए पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर को कई महीने बीत चुके हैं। ग्रेटर नोएडा स्थित सचिन के गांव में रह रही सीमा रोजाना कोई न कोई ऐसा बयान दे देती है, जिससे उस पर चर्चा होने लगती है।
सीमा पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ यहां आई है। उसका पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर सऊदी अरब में रहता है और वहीं से उसने साफ किया है कि वह अपने बच्चों को लेकर जरूर जाएगा। हाल ही में सीमा हैदर से सवाल किया गया कि आखिर उसके चार बच्चे अब किसे पापा बोलते हैं? सचिन मीणा को या फिर गुलाम हैदर को? इस पर सीमा ने चौंकाने वाला जवाब दिया और बताया कि उसके बच्चे गुलाम हैदर को सिर्फ हैदर कहकर ही पुकारते थे।
न्यूज 18 से बात करते हुए सीमा हैदर ने कहा, श्श्मेरा बड़ा लड़का जब पाकिस्तान में रहता था, तब भी गुलाम हैदर को सिर्फ हैदर ही कहता था। दरअसल, गुलाम हैदर हमें इतना समय नहीं देते थे। हमारे बीच लड़ाई वगैरह ही होती थी। तब मेरे पास फोन भी नहीं था। उनके पाकिस्तान से जाने के बाद ही फोन भी मैंने लिया। सचिन को छोटी लड़की और बाकी सब पापा ही कहते हैं।श्श् सीमा ने बताया कि तीन-साढ़े तीन साल से उसका और गुलाम का रिश्ता नहीं रहा। हम दोनों के बीच लड़ाई होती थी। मैंने उनसे कहा कि मैंने बेटी की पढ़ाई के लिए हम कराची में रहे।
सीमा हैदर ने कहा कि मेरी मां का 2002-03 में निधन हो गया था, लेकिन मेरे पिता ने दोबारा शादी नहीं की। इसके बाद हमें पाल-पोसकर बड़ा किया। हम लोग काफी अमीर नहीं थे। सीमा ने कहा कि जब से वह भारत आई है, तब से गुलाम हैदर ने कोई भी उससे संपर्क नहीं किया। उसने कहा, श्श्वह (गुलाम) सिर्फ मीडिया में ही बोलते हैं।
मुझसे कोई संपर्क नहीं किया।श्श् सीमा से जब पूछा गया कि अब भी उसे सीमा हैदर ही कहा जाता है तो इस पर क्या बुरा लगता है? इस सवाल पर इंटरव्यू में सीमा हैदर ने कहा कि बहुत ज्यादा बुरा लगता है। मेरे पुराने दुख याद आ जाते हैं। सीमा ने बताया कि हमारी शादी हो चुकी है और अब मैं सीमा मीणा बन चुकी हूं। अभी फिर से शादी का प्लान है और धूमधाम से सबके सामने होगी, जिससे पूरे पाकिस्तान को पता चल जाए कि सीमा दुखी नहीं है।