Sapna Chaudhary के नैनों के इशारों से दिवाने हुए फैंस
Jagruk Youth News, 12 october 2024 - (Sapna Chaudhary Haryanvi Dance) हरियाणवी रागिनी की दुनिया में सपना चौधरी के नाम का डंका बजता है। हालांकि गोरी नागोरी, कोमल रंगीली, सुनीता बेबी और आरसी उपाध्याय जैसी और भी कई अन्य डांसर अपने दिलकश अंदाज से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं, लेकिन सपना का जलवा लोगों को ज्यादा पसंद आता है। सपना चौधरी अपनी कातिल अदाओं और (Sapna Chaudhary) फेस एक्सप्रेशन से लोगों को घायल कर देती है।
हर रोज सपना के नये और पुराने डांस वीडियो इंटरनेट का पारा बढ़ाते रहते हैं। इन दिनों भी सपना का एक पुराना वीडियो यूट्यूब पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी किसी गांव में आयोजित स्टेज शो में हरियाणवी सुपरहिट गाने 'सुथरी से तू सुथरी से' (Suthari se Tu) पर अपने जीरो फिगर में नशीली अदा के साथ धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।
सपना चौधरी का यह डांस वीडियो (Sapna Chaudhary dance video) यूट्यूब पर दो साल पहले रिलीज किया गया था। इस वीडियो को 'सोनोटेक मस्ती' नामक चैनल ने सितंबर 2022 में यूट्यूब पर शेयर किया था। वीडियो में नजर आ रहा यह कार्यक्रम किसी गांव का है। इस वीडियो में स्टेज के चारों तरफ भीड़ ही भीड़ नजर आ रही है। लोगों में सपना को देखने की ललक इतनी ज्यादा है कि वो खंभों और पेड़ों पर भी चढ़ गए। नीले और नारंगी सूट में स्टेज पर सपना चौधरी की लचकती कमर और उनके नॉटी इशारे देखकर गांव वाले सीटी और ताली बजाने लग गए।
सपना चौधरी का जहां कहीं भी स्टेज शो होता है तो लोग सपना का लाइव डांस देखने के लिए दूर-दूर से पहुंच जाते हैं। उनके हर शो में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। सपना अपने हर स्टेज शो (Sapna Chaudhary Stage Show) में ऐसी गजब की परफॉर्मेंस देती है कि लोग उनके वीडियो को बार-बार देखने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इस वीडियो को भी बार-बार देखा जा रहा है और यूट्यूब पर व्यूज की बाढ़ आ गई है। थोड़े से समय में इस वीडियो पर 2.7 मिलियन व्यूज आ चुके हैं, यानी इस वीडियो को 2,765,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।
इस वीडियो में जहां जीरो फिगर में सपना गजब की परफॉर्मेंस दे रही है। सपना चौधरी कभी अपने नैनों के इशारों से तो कभी गजब के डांस मूव्स (Sapna dance) से फैंस के दिलों में आग लगा रही है। इसके साथ ही नीले और नारंगी सूट में सपना की खूबसूरती तो सोने पे सुहागा वाला काम कर रही है। लोग यूट्यूब पर वीडियो के कॉमेंट सेक्शन में सपना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई कह रहा है कि सपना चीज बड़ी लाजवाब है तो कोई कह रहा है कि सपना ने तो सबको पीछे छोड़ दिया।
Edited By Sunil Singh