Public holiday : कल से लगातार तीन दिन का अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल और बैंक
11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी , 12 को दशहरा है और 13अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इन तीन दिनों के अवकाश के दौरान स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद हैं।
Updated: Oct 10, 2024, 19:27 IST
Photo Credit: jagruk youth news
Jagruk Youth News, 10 october 2024, New Delhi कल से लगातार तीन दिन का अवकाश आ रहे हैं। इन तीन दिनों तक सभी स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। त्योहार मनाने के साथ-साथ कई लोग पर्यटन स्थलों पर भी घूमने निकल गए हैं।
11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी , 12 को दशहरा है और 13अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इन तीन दिनों के अवकाश के दौरान स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद हैं।
इस कारण लगतार तीन दिन का अवकाश होने के कारण कई लोगों ने लोंग वीकेंड प्लान कर लिया है। वे राजस्थान में व राजस्थान से बाहर घूमने भी निकल रहे हैं।
राजकीय कैलेंडर के अनुसार
11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
12 अक्टूबर को दशहरा का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।
Edited By Bhoodev Bhagalia