सलमान खान को लेकर क्या बोला था लॉरेंस बिश्नोई, जिसने ली फायरिंग की जिम्मेदारी !
अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी अनमोल का नाम आया था। कहा गया था कि उस वक्त केन्या में अनमोल को हिरासत में लिया गया था। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी। इंटरपोल की तरफ से अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई। इस फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर इस हमले की जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली है। अनमोल बिश्नोई ने यह भी कहा कि ये तो ट्रेलर है और आखिरी चेतावनी है।
फेसबुक पर लिखे पोस्ट में अनमोल ने सलमान खान को धमकाते हुए लहजे में लिखा है कि अब से दीवारों या किसी खाली घर पर गोलियां नहीं चलाई जाएंगी। सोशल मीडिया पर अनमोल का यह पोस्ट वायरल हो रहा है।
Who Is Anmol Bishnoi? आखिर कौन है अनमोल बिश्नोई?
अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी अनमोल का नाम आया था। कहा गया था कि उस वक्त केन्या में अनमोल को हिरासत में लिया गया था। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई थी। इंटरपोल की तरफ से अनमोल के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपियों की फोटोज आई सामने, इस गैंग ने ली है जिम्मेदारी
हालांकि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अनमोल ना सिर्फ देश छोड़ने में कामयाब रहा बल्कि कई देशों की यात्रा कर चुका है। हालांकि अब वह कहां है, इसको लेकर कोई ठोस जानकारी लोगों के पास नहीं है। पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद कहा गया था कि वह अमेरिका में है।
सलमान खान को लेकर क्या बोला था लॉरेंस बिश्नोई?
लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि हमारे समाज का एक मंदिर है मुक्तिधाम मुकाम, वहां जाकर सलमान खान माफी मांग ले। मैंने यह मैसेज मुंबई पुलिस के जरिए भी भेजा हुआ है। लॉरेंस का कहना है कि सलमान खान में अहंकार है, वह माफी नहीं मांगना चाहता। अगर माफी नहीं मांगी तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
Dreaded gangster Lawrence Bishnoi’s brother Anmol Bishnoi, who fled from India by using a fake passport, is seen with Punjabi singers Karan Aujla and Sharry Mann in two videos being viral on social media of a wedding ceremony in Bakersfield city in California on Sunday. pic.twitter.com/vnflCmTQ03
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) April 19, 2023