OMG ! 7वीं पास की सरकारी नौकरी के लिये लाइन में लगे इंजीनियर्स

केरल के एर्नाकुलम में चपरासी पद के लिए वैकेंसी निकली। इसे लेकर योग्यता महज 7वीं पास रखी गई थी। साथ ही साइकिल चलाना आना भी अनिवार्य था। हैरानी उस वक्त हुई जब बीटेक और ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी लाइन में खड़े नजर आए। रिपोर्ट के मुताबिक, चपरासी जैसे सरकारी पद के लिए 23,000 रुपये प्रति महीने सैलरी तय की गई है। इसके बावजूद लोग इसे लेकर बहुत उत्साहित थे। 

 
Sarkari Naukri

Photo Credit: jynews

कोच्चि । नेटवर्क

केरल के एर्नाकुलम में चपरासी पद के लिए वैकेंसी निकली। इसे लेकर योग्यता महज 7वीं पास रखी गई थी। साथ ही साइकिल चलाना आना भी अनिवार्य था। हैरानी उस वक्त हुई जब बीटेक और ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी लाइन में खड़े नजर आए। रिपोर्ट के मुताबिक, चपरासी जैसे सरकारी पद के लिए 23,000 रुपये प्रति महीने सैलरी तय की गई है। इसके बावजूद लोग इसे लेकर बहुत उत्साहित थे। 


बीटेक और ग्रेजुएशन कर चुके छात्रों का कहना था कि वे सरकारी नौकरी को बहुत सुरक्षित मानते हैं। कतार में खड़े एक शख्स ने कहा कि गवर्नमेंट जॉब में किसी तरह का कोई रिस्क नहीं है, भले की चपरासी का काम क्यों न करना पड़े। यह बात हैरान कर सकती है कि साइकिल अब ट्रांसपोर्ट का बहुत बड़ा जरिया नहीं रही, इसके बावजूद चपरासी पद के लिए जरूरी योग्यता वाले प्रावधानों से इसे हटाया नहीं गया है। करीब 101 कैंडिडेट्स ने साइकिल टेस्ट पास कर लिया। इसके बाद उनका एक तरह का इंटरव्यू भी लिया गया। फिलहाल ये लोग रैंक लिस्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। 


के. प्रशांत कोच्चि के रहने वाले हैं। वह भी यहां आए हुए थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया, श्अगर मैं कोई प्राइवेट कंपनी भी ज्वाइन करता हूं तो मेरी सैलरी 30,000 प्रति महीने के ही आसपास होगी। मगर, यहां कोई गारंटी नहीं रहती। मैं पिछले कुछ सालों से सिक्योर जॉब की तलाश में हूं जहां वेतन भी ठीकठाक हो। यहां बहुत से लोग आए हैं और टेस्ट देने के लिए मुझे भी इंतजार करना पड़ा।श् हालांकि, यह सवाल भी उठाया गया कि आखिर महिलाओं और दिव्यांग लोगों को टेस्ट की इजाजत क्यों नहीं दी गई? क्यों अब तो यातायात का साधन साइकिल तक ही सीमित नहीं है। यह एक तरह से भेदभाव है।

यह भी पढ़ें :सपना चौधरी के का नया वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ फेमस, गजब का किया डांस

यह भी पढ़ें :Komal Rangili के डांस के मुरीद हुए फैंस, किया स्टेजतोड़ डांस

From Around the web