Sapna New Video : सपना चौधरी के का नया वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ फेमस, गजब का किया डांस

Sapna New Video नई दिल्ली। आज सोशल मीडिया पर एक स्टार बन चुकी सपना चौधरी की सभी वीडियो को खुब लाइक कमेंट मिल रहे है। हाल में एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सपना ने गजब का डांस किया है। सोशल मीडिया पर लाखों में लाइक और कमेंट मिल रहे है। 
 
Sapna New Video

Photo Credit: jynews

Sapna New Video नई दिल्ली। आज सोशल मीडिया पर एक स्टार बन चुकी Sapna Chaudhary  सपना चौधरी की सभी वीडियो को खुब लाइक कमेंट मिल रहे है। हाल में एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सपना ने गजब का डांस किया है। सोशल मीडिया पर लाखों में लाइक और कमेंट मिल रहे है। 


का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसे देखने के बाद हर किसी का कहना है कि सपना चौधरी हरे सूट में सबसे ज्यादा धमाकेदार डांस करती हैं. दरअसल, इस वीडियो में Sapna Chaudhary  सपना चौधरी में हरे रंग के सूट में स्टेज पर बिंदास अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं.


Sapna Chaudhary  सपना चौधरी का स्टेज डांस सारे रिकॉड तोड देता है. ऐसे ही एक बवाल डांस का वीडियो यहां है जिसमें वो बंदूक चलेगी गाने पर अपने लटके झटके दिखा रहीं हैं. हरे रंग के सूट और दुपट्टे में सपना एकदम बवाल लग रही हैं. वीडियो में स्टेज पर सपना नागिन सी बलखाती नजर आ रही हैं. गाने को राहुल पुत्थी ने अपनी आवाज दी है. 


Sapna Chaudhary  सपना के इस वीडियो को उनके फैंस बार बार देखने पसंद कर रहे हैं. बता दें कि सपना चौधरी ने जहां अपने करियर की शुरूआत देहाती स्टेज से अपने घर चलाने के लिए की थी तो वहीं अब सपना कुछ ही घंटों के लाखों रुपए चार्च करती हैं. इसके साथ ही सपना चौधरी एलीट फंक्संश का और तमाम बड़े इवेंट्स का हिस्सा बनती हैं. 

 Sapna Chaudhary  सपना चौधरी ने हरियाणा को एक अलग और खास पहचान दी है. पिछले 14 सालों से वो लगातार काम कर रही हैं और आज आलम ये है कि हर हफ्ते सपना का नया गाना रिलीज हो जाता है और लगातार वो स्टेज शो के जरिए भी वो खूब गर्दा उड़ा रही हैं. उनकी सालों की मेहनत अब रंग ला चुकी है.

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web