Instagram couple viral video-नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक 19 मिनट 34 सेकंड लंबा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे “इंस्टाग्राम कपल का MMS” बता रहे हैं। WhatsApp ग्रुप, टेलीग्राम चैनल, इंस्टाग्राम रील्स और ट्विटर हर जगह बस यही वीडियो घूम रहा है। कुछ लोग तो “पार्ट-2” और “पार्ट-3” भी शेयर कर रहे हैं। लेकिन अब हरियाणा पुलिस की साइबर सेल ने साफ-साफ बता दिया है कि पूरा मामला फर्जी है!
कौन फैला रहा है ये वीडियो?
वीडियो को सबसे पहले कुछ अज्ञात टेलीग्राम चैनल और अडल्ट कंटेंट वाले पेज ने शेयर किया। उसके बाद आम यूजर्स ने बिना सोचे-समझे आगे बढ़ा दिया। लाखों लोग इसे सर्च कर रहे हैं, डाउनलोड कर रहे हैं और अपने दोस्तों को भेज रहे हैं। लेकिन असल में इस वीडियो में दिख रही लड़की-लड़का कोई रियल इंस्टाग्राम कपल नहीं हैं।
क्या है सच?
हरियाणा पुलिस साइबर सेल के अधिकारी अमित यादव ने खुद इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके बताया – “ये पूरा 19 मिनट का वीडियो AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से जेनरेट किया गया है। इसमें दिख रहे चेहरे, आवाज और बॉडी तक फेक हैं।” उसके बाद जो पार्ट-2, पार्ट-3 आ रहे हैं, वो भी AI टूल्स से ही बनाए गए हैं।” यानी ये वीडियो न तो किसी रियल कपल का है, न ही किसी ने कैमरे से रिकॉर्ड किया है। पूरी क्लिप फर्जी है!
कब और कहां से शुरू हुआ वायरल?
वीडियो सबसे पहले 5-6 दिन पहले टेलीग्राम के कुछ प्राइवेट चैनलों पर डाला गया। उसके बाद तेजी से WhatsApp और Instagram रील्स पर फैल गया। अभी भी हर घंटे हजारों लोग “19 मिनट वाला वीडियो” “Instagram couple MMS” जैसे कीवर्ड्स गूगल और यूट्यूब पर सर्च कर रहे हैं।
क्यों बनाया गया ये फेक वीडियो?
पुलिस के मुताबिक ऐसे फेक AI वीडियो बनाने के दो बड़े मकसद होते हैं:
- व्यूज और सब्सक्राइबर्स बढ़ाकर पैसा कमाना
- लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए फंसाना या उनकी निजता भंग करना कई बार ऐसे वीडियो किसी रियल व्यक्ति के चेहरे को AI से जोड़कर बनाए जाते हैं ताकि बाद में उसे ब्लैकमेल किया जाए।
कैसे पता करें कि वीडियो AI से बना है? (How)
अमित यादव ने बताया कि कोई भी व्यक्ति Sightengine.com नाम की फ्री वेबसाइट पर जाकर वीडियो या फोटो अपलोड करके 10 सेकंड में चेक कर सकता है कि वो AI जेनरेटेड है या नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की – “पहले चेक करें, फिर शेयर करें।”
शेयर किया तो सीधे जेल और लाखों का जुर्माना!
अगर आपने भी ये वीडियो डाउनलोड किया या आगे भेज दिया तो मुसीबत में पड़ सकते हैं। भारतीय कानून में इसका सख्त प्रावधान है:
- IT Act की धारा 67: पहली बार पकड़े गए तो 3 साल जेल + 5 लाख तक जुर्माना
- दोबारा पकड़े गए तो 5 साल की सजा
- धारा 67A: पहली बार 5 साल जेल + 10 लाख जुर्माना, दूसरी बार 7 साल कैद
- IPC की धारा 292, 293 और 354C (वॉयरिज्म) भी लग सकती हैं
पुलिस ने साफ कह रही है – न डाउनलोड करें, न शेयर करें, न अपलोड करें। देख लिया तो तुरंत डिलीट कर दें।