मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। पेड़ की टहनी काटते वक्त अचानक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाला हादसा बुधवार सुबह मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र की मानसरोवर कॉलोनी में हुआ। देखते ही देखते इलाके में चीख-पुकार मच गई और लोग सन्न रह गए।
कौन था मृतक मजदूर?
मृतक मजदूर थाना पाकबड़ा क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। अभी तक उसका नाम-पता पुलिस को पूरी तरह पता नहीं चल सका है। परिजनों से बात करने पर पता चला कि वह रोजाना मजदूरी करने घर से निकलता था। हादसे की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मां-बाप, पत्नी और बच्चे रो-रोकर बेहाल हैं।
क्या हुआ था
कॉलोनी में एक बहुत बड़ा सा पेड़ था जिसकी टहनियां घरों से टकरा रही थीं। रहवासियों ने मिलकर ठेकेदार से पेड़ कटवाने का फैसला किया। सुबह करीब 9 बजे मजदूर पेड़ पर चढ़ा। जैसे ही वह ऊपर पहुंचा, उसका पैर फिसला और वह सीधे ऊपर से गुजर रही 11,000 वोल्ट की हाई टेंशन लाइन से जा टकराया। तेज करंट लगा, पूरा शरीर झुलस गया और कुछ ही सेकंड में उसकी सांसें थम गईं।
कब हुआ हादसा?
यह भयावह हादसा बुधवार (10 दिसंबर 2025) की सुबह करीब 9 से 9:30 बजे के बीच हुआ। दिन में इतना साफ था कि किसी को अंदाजा भी नहीं था कि कुछ ही मिनटों में इतना बड़ा हादसा होने वाला है।
कहां हुई घटना?
घटना स्थल मुरादाबाद शहर के मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मानसरोवर कॉलोनी है। यहां एक मकान के ठीक सामने बहुत पुराना और विशाल पेड़ था, जिसके बिल्कुल ऊपर से हाई टेंशन बिजली की लाइन गुजर रही थी।
क्यों हुआ इतना बड़ा हादसा?
लोगों का साफ आरोप है कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। पेड़ और हाई टेंशन लाइन के बीच बहुत कम दूरी थी, फिर भी न तो लाइन ऊंची की गई और न ही पेड़ पहले कटवाया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई बार शिकायत की गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। अब एक जिंदगी चली गई तब जाकर सबकी आंखें खुली हैं।
कैसे हुआ क्या-क्या घटनाक्रम?
- सुबह मजदूर पेड़ पर चढ़ा
- ऊपर पहुंचते ही पैर फिसला
- सीधे हाई टेंशन तार से जा टकराया
- जोरदार करंट लगा, शरीर में आग सी लग गई
- चंद सेकंड में मौके पर ही मौत
- आसपास के राजमिस्त्री और लोग दंग रह गए
- किसी ने हिम्मत नहीं की कि हाथ लगाएं
- तुरंत मझोला पुलिस को फोन किया गया
- पुलिस ने बिजली सप्लाई कटवाई फिर शव उतारा
- शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
इलाके में गुस्सा और दहशत का माहौल
हादसे के बाद कॉलोनी में भयंकर आक्रोश है। लोग बिजली विभाग के खिलाफ नारे लगा रहे हैं। कई लोग बोले, “इतनी मोटी लाइन के नीचे पेड़ कटवाना मतलब मौत को बुलाना था।” मोहल्ले वालों ने तुरंत बिजली विभाग के एसडीओ को फोन किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने बताया कि मामला संज्ञान में है और पूरी जांच की जा रही है। मृतक की शिनाख्त होने के बाद ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की कार्रवाई होगी।