इस बार अयोध्या 2 दिन तक मनाई जाएगी दिवाली, दिखेगा त्रेता युग जैसा नजारा
Jagruk Youth News, 19 october 2024 , अयोध्या:राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला दीपोत्सव होगा, जिसकी भव्यता मंदिर से लेकर सरयू के तट तक फैली होगी. इसकी तैयारी भी जोरों पर है. इस वर्ष राम मंदिर में दो दिवसीय दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लगभग दो लाख दीप जलाए जाने की योजना है. साथ ही, पूरे मंदिर परिसर को भव्य लाइटिंग और फूलों से सजाया जाएगा.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य, डॉक्टर अनिल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में प्रतिदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाई जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत कर पूरी दुनिया का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है. अयोध्या अब उत्सवों की नगरी बन गई है और यह आध्यात्मिकता, भक्तों और साधु-संतों की भी नगरी है. इस वर्ष भी दीपोत्सव को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
दिवाली पर इन महिलाओं को मिलेगा मुफ्त गैस-सिलेंडर, जानें क्या है स्कीम
Bhojpuri Video : आधी रात में किया रोमांस, देखें Video
इस बार दिवाली पर रहेंगी इतने दिनों का अवकाश, शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश
चल रही हैं दीपोत्सव की तैयारियां
श्री राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के विराजमान होने के बाद इस दिवाली का महत्व और भी बढ़ गया है. इस बार आने वाले भक्तों के लिए दिवाली एक नए उत्सव के रूप में होगी. राम मंदिर ट्रस्ट भी इसकी भव्य तैयारियां कर रहा है. दो दिवसीय आयोजन के दौरान लगभग एक लाख दीप जलाए जाएंगे और रंगोली से पूरे परिसर को नया रूप दिया जाएगा.फूलों से सजा हुआ मंदिर और तोरण द्वार इसकी शोभा में चार-चांद लगाएंगे. राम जन्मभूमि परिसर में प्रमुख द्वार जैसे जन्मभूमि पथ, वीआईपी गेट नंबर 11, गेट नंबर 3, और गेट नंबर 2 को भव्य रूप से सजाया जाएगा. पूरे मंदिर परिसर को विद्युत प्रकाश से जगमगाया जाएगा.
Edited By Bhoodev Bhagalia