Jagruk youthnews-Accident News :मुजफ्फरनगर नेटवर्क। कांवड़ लेने जा रहे इकलौता बेटे की हादसे में मौत हो गई। हादसें के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । हादसा दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। बाइक व कार की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार एक कांवड़िये की मौत हो गई। जबकि दो कांवड़िये घायल हो गए। तीन दोस्त शाहजहांपुर से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे थे। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक कांवड़ियां अमित अपने पिता की इकलौता संतान था, हादसे में घर का इकलौता चिराग भी बुझ गया।
बाइक से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे
शाहजहांपुर के गांव सहामपुर थाना मीरानपुर कटरा निवासी 35 वर्षीय अमित पुत्र हरिकिशन सिंह शनिवार शाम को गांव के ही अपने दो दोस्तों अमन पुत्र मुकेश व अभिषेक पुत्र मोहन के साथ बाइक से कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। जैसे ही ये लोग देर रात दो बजे के लगभग छपार क्षेत्र में रेई-बढेडी-चौराहे के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही बीएमडब्ल्यू कार चालक ने अनियंत्रित होकर बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों बाइक सवार कांवड़िये घायल हो गए।
कार छोड़कर भाग गया चालक
चालक कार को छोडकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के द्वारा घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों घायलों अमन व अभिषेक का जिला अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और क्षतिग्रस्त कार व बाइक को भी कब्जे में कर लिया है।
मृतक अमित अपने पिता का इकलौता था। वह अपने पीछे माता पिता, पत्नी व 15 वर्षीय पुत्र यश व एक पुत्री को छोड़ गया है। सूचना पाकर स्वजन भी वहां पहुंच गए है।
- Moradabad News-ओयो होटल में ऐसी हालत में पकड़े़ इतने युवक और 4 युवतियां
- Haryana news : उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 275 विद्यार्थियों को सीएम ने किया सम्मानित
- Gold Price Today 13 july 2025 : सोने की कीमतों में गिरावट, इतना सस्ता हुआ गोल्ड, चेक करें आज के ताजा भाव
- Haryana News- हरियाणा के प्रधानमंत्री ने 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे
- Haryana News- 1 लाख घरों की छतों पर मुफ्त में 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाई गी सरकार