Sambhal News-संभल में सुहागरात की रात दुल्हन ने बर्बाद कर दी पति की जिंदगी… जानें कैसे

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Sambhal News-संभल । उत्तर प्रदेश के संभल से सामने आई ये घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती – जहां शादी के पहले ही दिन नई दुल्हन ने ऐसा दांव चला कि दूल्हा और उसका परिवार चौंक गया। सज-धज कर दूल्हा सुहागरात की तैयारी में था, दुल्हन ने भी प्यार से कहा दृ “रुको, मैं बस आई३” और फिर जो हुआ, उसने इस शादी को ठगी, धोखा और लूट की वारदात में बदल दिया। इस बार शातिर दुल्हन ने शादी के महज 24 घंटे बाद ससुराल छोड़ दिया, लेकिन जाते-जाते घर के जेवर और नगदी भी साथ ले गई।

बिचौलियों के ज़रिए तय हुई थी शादी

घटना जिले के बनियाठेर थाना क्षेत्र के अशोकनगर की है, जहां रहने वाले सुनील कुमार ने अपने भाई अरविंद की शादी नैनीताल की राधिका से कराई थी। यह रिश्ता हल्द्वानी निवासी मनोज और नैनीताल के लक्की नाम के दो बिचौलियों ने तय कराया था। शादी से पहले बिचौलियों ने राधिका की मां की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए सुनील से 1 लाख 20 हजार रुपये ले लिए थे।

शादी की सभी रस्में पूरी होने के बाद राधिका की धूमधाम से विदाई हुई और वह ससुराल पहुंची। परिवार को लगा कि अब अरविंद की जिंदगी में नई शुरुआत होगी, लेकिन किसे पता था कि यह शुरुआत एक ठगी का जाल बनकर सामने आएगी।

अगली ही रात दुल्हन ने रचाया खेल

शादी के महज एक दिन बाद, यानी 12 जुलाई की रात, राधिका चुपचाप घर से फरार हो गई। घरवालों को जब शक हुआ तो उन्होंने देखा कि घर से सोने-चांदी के गहने और करीब 24 हजार रुपये नगद भी गायब थे। घबराए परिजनों ने तुरंत दुल्हन और उसके रिश्तेदारों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कहीं से कोई जवाब नहीं मिला।

 

थाने पहुंचा परिवार, छह लोगों पर केस

हार कर पीड़ित परिवार थाना बनियाठेर पहुंचा और दुल्हन राधिका, बिचौलिये मनोज और लक्की, भाभी पूजा, अक्षय सहित छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। थाना प्रभारी रमनपाल सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।