Haryanvi Dance : लोगों पर छा रही कोमल रंगीली के डांस की खुमारी

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Jagruk Youth News,  Komal Rangili stage dance video :हरियाणवी और बॉलीवुड के हिंदी गानों पर अपने डांस का जलवा दिखाने वाली कोमल रंगीली का जलवा अब चारों ओर है। ये अपने फुर्तीले डांस के लिए जानी जाती हैं। इनके डांस मूव्ज युवाओं को ही नहीं, बूढ़ों को भी जोश से भर देते हैं।

स्टार स्टेज डांसर कोमल रंगीली अपनी अदाओं से हर किसी को दीवाना बना देती हैं। इनका ‘दिलबर-दिलबर’ बॉलीवुड गाने पर डांस खूब वायरल हो रहा है। इस डांस वीडियो में कोमल के ठुमकों को देखकर हर कोई मदहोश हो रहा है।

हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई पॉपुलर फिमेल डांसर्स हैं, जो अपने डांस मूव्ज से लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं। हरियाणवी स्टेज डांसर्स में बेशक सपना चौधरी फेमस हैं, लेकिन कोमल चौधरी भी उनसे पीछे नहीं हैं।

 

कोमल चौधरी की सबसे बड़ी खूबी ये भी है कि ये हरियाणवी गानों के अलावा बॉलीवुड हिंदी गानों पर भी खूबसूरत डांस (Komal Rangili dance video)करती हैं। इसकी एक झलक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ‘दिलबर-दिलबर’ गाने में बखूबी देखी जा सकती है। इस गाने में कोमल चौधरी के डांस मूव्ज (Komal Rangili viral dance) को देखकर फैंस आहें भरने पर मजबूर हो रहे हैं।