Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By: Sunil Singh-बॉलीवुड गाने ‘ओ ए रांझना’ (Oye ranjhna par komal rangili ka dance) पर कोमल रंगीली का डांस खूब वायरल हो रहा है। इसमें कोमल के मटकते फिगर को देखकर लोग मदहोशी का शिकार हो रहे हैं।
अपने डांस व नशीली अदाओं से चंद मिनटों में महफिल लूटने वाली कोमल रंगीली किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी को भी डांसर कोमल रंगीली (haryanvi stage dance) कड़ी टक्कर देती हैं। कोमल उन डांसर्स में से हैं जो बॉलीवुड और हरियाणवी गानों (haryanvi gaane) पर गजब के डांस मूव्ज दिखाती हैं। इनका डांस इंटरनेट पर पारा गर्म किए हुए हैं। कोमल रंगीली के इस डांस वीडियो को अब तक यू ट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है।
फिगर फ्लांट कर कोमल रंगीली मार रहीं ठुमके
बॉलीवुड में फेमस ‘ओ ए रांझना’ गाना हिंदी फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ फिल्म का है। इस गाने पर कोमल रंगीली ने गदर डांस करके समां बांध दिया है। कोमल रंगीली का इस गाने के अलावा ‘बीच बजरिया तूने मेरी’ गाने पर भी डांस वीडियो काफी वायरल हो चुका है।
Viral dance : तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा गाने पर किया गजब का डांस
मदमस्त अदाओं के साथ डांस करने वाली कोमल रंगीली (Komal Rangili stage Dance) फिगर फ्लांट करते हुए डांस मूव्ज दिखाती हैं तो लोगों के दिल मचल जाते हैं। स्टेज डांस के लिए कोमल रंगीली भी सपना चौधरी की तरह खूब सुर्खियों में रहती हैं। लोग बिना पलक झपकाए इनकी डांस वीडियोज को देखते हैं।
Published By: Sunil Singh