Bhojpuri Video : Ptana news, नीलम गिरी ने इस वीडियो (Neelam Giri Video) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो ‘फूल मांगू न बाहर मांगू’ (Phool Maangu Na Bahaar Maangu) गान पर कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं।
भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी (Neelam Giri) अपने एक्सप्रेशन और कातिल अदाओं के लिए जानी-जाती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैंआए दिन अपने नए-नए फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। वहीं अब नीलम गिरी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने नैनौं के बाण चला रही हैं जिसे देख फैंस घायल हो रहे हैं।.
नीलम गिरी ने इस वीडियो (Neelam Giri Video) को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वो ‘फूल मांगू न बाहर मांगू’ (Phool Maangu Na Bahaar Maangu) गान पर कातिलाना अदाएं दिखाती हुई नजर आ रही हैं।वीडियो को शेयर कर उन्होंने कैप्शन में दिल वाला इमोजी बनाया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस की मुस्कुराहट लोगों का ध्यान खींच रही हैं।
इस वीडियो को देखकर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। नीलम के वीडियो को महज कुछ ही देर में हजारों लाइक्स आ चुके हैं। वहीं कमेंट सेक्शन की बात करें तो फैंस ने इमोजी की बौछार कर दी है। ऐसा पहली दफा नहीं है जब उनका वीडियो वायरल हो रहा हो। नीलम गिरी की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती हैं और यही वजह हैं कि वो आज एक स्टार हैं।उन्होंने हाल ही में बनारस में ‘हर हर गंगे’ (Har Har gange) की शूटिंग पूरी की है.