Bijnor News : परिक्रमा कर रहे कुत्ते के आगे महिलाओं ने टेका मत्था, मंदिर में शुरू हुई पूजा-आरती

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

बिजनौर, उत्तर प्रदेश: बिजनौर के नंदपुर खुर्द गाँव में पिछले 36 घंटों से चल रहा ‘चमत्कार’ अब एक कदम और आगे बढ़ गया है। भगवान हनुमान और माँ दुर्गा की प्रतिमा की लगातार परिक्रमा कर रहे उस बेजुबान कुत्ते को अब ग्रामीणों ने ‘दैवीय अवतार’ मान लिया है। आलम यह है कि मंदिर में अब उस कुत्ते की बाकायदा पूजा-अर्चना शुरू हो गई है।

कुत्ते के चरणों में उमड़ा जनसैलाब

सोशल मीडिया पर सामने आए ताजा वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर में भारी भीड़ जमा है। विशेष रूप से बड़ी संख्या में महिलाएं इस ‘भक्त कुत्ते’ के सामने नतमस्तक हो रही हैं। कोई उसे फूल चढ़ा रहा है, तो कोई हाथ जोड़कर मत्था टेक रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि यह कोई साधारण कुत्ता नहीं है, बल्कि इसके भीतर कोई सिद्ध आत्मा या हनुमान जी का कोई अनन्य भक्त है जो इस रूप में आया है।

भजन-कीर्तन से गूंजा मंदिर परिसर

जैसे-जैसे कुत्ते की परिक्रमा जारी है, मंदिर में भक्ति का माहौल और गहरा होता जा रहा है। वहां मौजूद महिलाएं और श्रद्धालु भजन-कीर्तन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कुत्ता पूरी तरह से अपनी भक्ति में लीन है और आसपास के शोर या भीड़ से उसे कोई फर्क नहीं पड़ रहा। वह बस एक लय में मूर्तियों के चक्कर काट रहा है।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि नगीना तहसील के इस गाँव में यह कुत्ता पिछले कई घंटों से बिना कुछ खाए-पिये लगातार परिक्रमा कर रहा है। पहले उसने हनुमान जी की प्रतिमा की फेरी लगाई और अब वह माँ दुर्गा की प्रतिमा की परिक्रमा कर रहा है। स्थानीय लोग इसे ‘कलयुग का चमत्कार’ मान रहे हैं, जिसकी खबर अब पूरे उत्तर प्रदेश में आग की तरह फैल चुकी है।

प्रशासन और डॉक्टरों की राय

वहीं, कुछ लोग इसे पशु मनोविज्ञान (Animal Psychology) से जोड़कर देख रहे हैं, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था के आगे फिलहाल सभी तर्क फेल नजर आ रहे हैं। लोग इसे देखने के लिए पड़ोसी जिलों से भी पहुंच रहे हैं।