BSNL के सबसे सस्ता नेट प्लान से जमकर चलाये नेट, मात्र तीन रूपये प्रतिदिन

BSNL Recharge Plan : देश की सरकारी कंपनी BSNL एक ऐसा प्लान लेकर आई है जिसने दूसरी कंपनियों को भी हैरान कर दिया है। अगर आप इंटरनेट का भरपूर फायदा उठाना चाहते हैं तो फिर अब बिल्कुल भी देर नहीं करें, क्योंकि देश की बड़ी व सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (Telecom company BSNL) तमाम जबरदस्त ऑफर्स लेकर आ रही है। आप भी इन ऑफर्स का लाभ बहुत सिंपल तरीके से प्राप्त कर सकते हैं, जो आपके लिए बहुत ही जरूरी है। आपने यह रिचार्ज कराने का अवसर गंवाया तो फिर अफसोस करना होगा।
BSNL का यह प्रीपेड प्लान मचा रहा तहलका
देश की बड़ी कंपनी BSNL का एक नहीं बल्कि कई धाकड़ प्लान लोगों के मनों में बसे हुए हैं। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1570 रुपये है, जो यूजर्स का दिल जीत रही है। इतना ही नहीं इसमें यूजर्स को 2जीबी डेटा मिल रहा है।
सबसे खास बात यह कि डेटा लिमिट खत्म होने का बाद भी आपका इंटरनेट चलता रहेगा, लेकिन कुछ स्पीड कम हो जाएगी। अगर वैलिडिटी की बात करें तो एक साल यानि 365 दिन है। वहीं, 365 दिन की वैधता वाले प्लान के लिए 2500 से 3000 रुपये तक वसूला जाता है। वहीं, पूरे प्लान में एक साथ यूजर्स को 730GB डेटा आराम से मिल जाता है।
1499 रुपये वाला प्लान मचा रहा तहलका
देश की सरकारी व बड़ी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (Telecom company BSNL) का एक और ऐसा प्लान जो जियो-एयरटेल के होश उड़ा रहा है। बीएसएनएल के इस प्लान की कीमत 1499 रुपये तय की गई है, जिसमें यूजर्स् को 365 दिनों की बजाए 336 दिनों वैलिडिटी प्रदान की जा रही है।
इसमें प्रतिदिन 100 SMS भी मिलते हैं और 24GB हाइस्पीड इंटरनेट डेटा
(24GB high speed internet data) की सुविधा प्रदान की जाती है। इस प्लान का प्रतिदिन का रोजाना खर्च निकाले तो करीब 3 रुपये से ज्यादा आएगा।
ये वीडियो देखे-
रोमांटिक वीडियो देखने के लिये हमारा टेलीग्राम चैनल को जावइन करें- https://t.me/jynews
Bhojpuri Video :अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का वीडियो हुआ वायरल, जमकर किया रोमांस
Sapna Choudhary के डांस के दिवाने हुए लोग, देखे Video
Sunny Leone को इस फिल्म में मिला काम, ऐसे होंगे सीन
अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन पार्टी करने के बाद लड़खड़ाती हुई दिखी, VIDEO हो रहा वायरल
Madhuri dixit के इन गानों के डांस के दिवाने आज भी लोग, यकीन नहीं तो देखे Video
Sherlyn Chopra की वीडियो देखकर फैंस को आया गुस्सा, करने लगे ऐसी-ऐसी कमेंट
Bhojpuri Video Song : अक्षरा सिंह के साथ बेकाबू हुए पवन सिंह, देखे Video