Weekly Horoscope-इस सप्ताह इन राशियों पर होगी पैसों की बारिश, जानें अपनी राशी

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Weekly Horoscope 10th November to 16th November 2025: नवंबर का ये हफ्ता 4 राशियों के जीवन में लाएगा खुशियों की सौगात साप्ताहिक राशिफल 10 नवंबर से 16 नवंबर 2025: नया हफ्ता दस्तक देने वाला है, तो जान लीजिए ये सप्ताह किनके लिए धमाकेदार रहेगा और किन राशियों को थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ेगी? मशहूर ज्योतिषी चिराग बेजान दारूवाला से जानिए सभी सवालों के जवाब, जो आपके दिलो-दिमाग को सुकून देंगे।

मेष राशि: ऊर्जा का तूफान आएगा गणेशजी कहते हैं कि आपमें एनर्जी और जोश की बाढ़ आएगी, जो आपको जिंदगी के हर मोड़ पर आगे बढ़ने की ताकत देगी। आपका जिद्दी स्वभाव और लीडरशिप स्किल्स चमकेंगे, जिससे आप एक पावरफुल शख्स बनकर उभरेंगे। कामकाज में नई ऊंचाइयां छुएंगे और घर में खुशियां दोगुनी होंगी।

वृषभ राशि: खुशियां घर आएंगी, बिगड़ी बात बनेगी गणेशजी कहते हैं कि आपका प्रैक्टिकल नेचर और सब्र आपका साथ निभाएगा, जिससे लक्ष्यों की ओर लगातार बढ़ते चले जाएंगे। फैमिली लाइफ में सुकून और प्यार भरा माहौल रहेगा। जिंदगी में खुशियां दस्तक देंगी और जो बातें बिगड़ी हुई थीं, वो इस हफ्ते पटरी पर आ जाएंगी। पैसे के मामले में भी अच्छी खबर मिल सकती है।

मिथुन राशि: नई शुरुआत का समय गणेशजी कहते हैं कि आपमें बदलाव की चाहत और उत्साह बढ़ेगा। ग्रहों की चाल बता रही है कि आप फ्री होकर नई संभावनाएं ढूंढने को तैयार हैं। करियर में सुधार के योग हैं और माता-पिता के साथ खुशी के पल बिताएंगे। छोटी-मोटी ट्रिप प्लान हो सकती है, जो मन को तरोताजा कर देगी।

कर्क राशि: थोड़ी सावधानी, लेकिन खुशियां भी गणेशजी कहते हैं कि जिंदगी के अलग-अलग हिस्सों पर फोकस करते वक्त मिक्स्ड फीलिंग्स आएंगी। ग्रह आत्म-चिंतन की सलाह दे रहे हैं। फिर भी कुछ बिगड़ी हुई बातें इस हफ्ते बन जाएंगी। इमोशंस पर कंट्रोल रखें, तो सब ठीक रहेगा।

सिंह राशि: करिश्मा चमकेगा गणेशजी कहते हैं कि ये हफ्ता आपके लिए एनर्जी और जोश की लहर ला रहा है। नई चैलेंजेस का सामना करने को तैयार रहेंगे। आपका चार्म पीक पर होगा, दूसरों से कनेक्ट करना और पॉजिटिव इंपैक्ट डालना आसान रहेगा। पार्टी या मीटिंग में सबकी नजरें आप पर टिकी रहेंगी।

कन्या राशि: सोचने-समझने का वक्त गणेशजी कहते हैं कि ये हफ्ता सेल्फ-रिफ्लेक्शन का मौका देगा। अपनी पर्सनल गोल्स और सपनों पर गौर करें। प्रोग्रेस चेक करने और जरूरी चेंजेस करने का बेस्ट टाइम है। हफ्ते का अंत खुशियों से भरा हो सकता है, बस धैर्य रखें।

तुला राशि: रोमांचक मौके आने वाले हैं गणेशजी कहते हैं कि ये हफ्ता पॉजिटिव एनर्जी और एक्साइटिंग ऑपर्चुनिटी लेकर आएगा। लव लाइफ में चाहे सिंगल हों या कमिटेड, अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करें और रिलेशनशिप को डीप बनाएं। सही टाइम है दिल की बात कहने का।

वृश्चिक राशि: क्रिएटिविटी बढ़ेगी गणेशजी कहते हैं कि हफ्ता ऑपर्चुनिटी और चैलेंजेस का मिक्स लेकर आया है। अपना आर्टिस्टिक साइड अपनाएं और यूनिक आइडियाज को उड़ान दें। लव में पार्टनर के साथ इमोशनल कनेक्शन गहरा होगा। कुछ सरप्राइज गिफ्ट्स मिल सकते हैं।

धनु राशि: नई जगहें बुला रही हैं गणेशजी कहते हैं कि ट्रैवल या इंटेलेक्चुअल एक्टिविटी से नए क्षितिज खोजने की इच्छा जोर मारेंगी। इस एनर्जी को अपनाएं और ग्रोथ के चांस तलाशें। जिंदगी में खुशियां आएंगी और बिगड़े काम इस हफ्ते बन जाएंगे। एडवेंचर का प्लान बन सकता है।

मकर राशि: फोकस ऑन गोल्स गणेशजी कहते हैं कि इस हफ्ते आप डिटर्मिनेशन के साथ गोल्स पर फोकस करेंगे। क्या चाहते हैं, क्लियर विजन है और प्लान्स एक्जीक्यूट करने का परफेक्ट टाइम। बॉस या क्लाइंट्स इंप्रेस हो सकते हैं।

कुंभ राशि: आइडियाज की बौछार गणेशजी कहते हैं कि हफ्ता पॉजिटिव वाइब्स और चांस लेकर आया है। आपके इनोवेटिव थॉट्स और क्रिएटिव सॉल्यूशंस को वैल्यू मिलेगी, तो बोलने में हिचकिचाएं नहीं। इंट्यूशन पर भरोसा करें और चैलेंजेस को आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच से हैंडल करें।

मीन राशि: क्रिएटिव वेव्स आएंगी गणेशजी कहते हैं कि हफ्ता ऑपर्चुनिटी और चैलेंजेस का मिक्स है। एक तरफ क्रिएटिविटी और इंस्पिरेशन बढ़ेगा, जो आर्ट वर्क या न्यू हॉबी के लिए बेस्ट टाइम बनाएगा। बस ओवरथिंकिंग से बचें।