Bhojpuri New Song : नेहा राज का नया सॉन्ग रिलीज होते ही हुआ वायरल, देखे वीडियो

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

Bhojpuri New Song नई दिल्ली।  नेहा का एक नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल देख के जरे पाटीदार है। इस गाने को दर्शक हाथों-हाथ ले रहे हैं और भरपूर प्यार दे रहे हैं। श्देख के जरे पाटीदारश् गाने को म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चौनल पर रिलीज किया गया है। गाने को नेहा ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। वहीं, इसके वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल का धमाकेदार परफॉर्मेंस देखने लायक है।

देख के जरे पाटीदार गाने में एक तरफ नेहा की आवाज तो दूसरी तरफ लवली काजल की अदाओं ने आग लगा रखी है। गाने में लवली काजल हरे रंग की साड़ी में कमाल की दिख रही हैं। इस रंग में उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही है। गाने में  के वीडियो में लवली काजल सहेलियों से कहती हैं, श्कजरा लगाई लेनी अंखिया में अपना…रात भर देखनी हम मीठा मीठा सपना… खुश होले सइयां जब करीले सिंगार… टिकुली के उपर जब टिकुली के साटीले…देखि के जरे पाटीदार…। गाने में लवली के डांस मूव दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं। ये गाना काफी पसंद किया जा रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सॉन्ग श्देख के जरे पाटीदारश् के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसको अपनी सुरीली आवाज में सिंगर नेहा राज ने गाया है। वहीं इसके वीडियो में धमाकेदार परफारमेंस एक्ट्रेस लवली काजल ने किया है. इस गाने के गीतकार अर्जुन शर्मा ने लिखा है, वही इसका संगीत रवि राज देवा ने दिया है। इस वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित और कोरियोग्राफर सुन्नी सोनकर ने किया है।