पति को प्राइवेट पार्ट दबाकर मारा फिर फैमिली के लिए बनाई चाय

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

नई दिल्ली।हरियाणा के सोनीपत में एक मैरिज गार्डन के चौकीदार की हत्या में होश उड़ाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस की मानें तो आशीर्वाद गार्डन के चौकीदार रामकिशन की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी सरिता ने की है. 3 बच्चों की मां सरिता की खूबसूरती पति रामकिशन पर भारी पड़ गई. रामकिशन को शक था कि पत्नी के किसी और से संबंध हैं. मृतक रामकिशन के भाई मेहर सिंह ने दावा कि है कि सरिता को उसके भाई ने कई बार किसी और के साथ पकड़ा भी था.

प्राइवेट पार्ट दबाकर पति की हत्या की
हरियाणा के सोनीपत में कामी रोड पर स्थित आशीर्वाद गार्डन के एक कमरे में सोमवार की रात को चौकीदार रामकिशन और उसकी पत्नी सरिता में कहासुनी हुई. फिर दोनों ने एक ही थाली में खाना खाया. उधर सरिता ने अपनी सास रुक्मणी देवी को भी खाना दिया. सभी खाना खाकर सो गए. रुक्मणी देवी का कहना है कि इस बात का थोड़ा भी अंदेशा नहीं था कि बेटे रामकिशन के लिए आज की रात आखिरी रात है. सुबह सभी जगे और बहू सरिता ने सबके लिए चाय बनाई. सास को चाय दी और खुद चाय के साथ रस्क डूबोकर खाया.

सास ने बहू से कहा- बेटे को भी जगाकर चाय दे दो
इधर रुक्मणी देवी ने बहू से कहा- बेटे रामकिशन को भी जगाकर चाय दे दो. इसपर सरिता ने कहा- अभी वो देर तक सोएंगे. सरिता ने खुद चाय पी और अपने दो बच्चों को लेकर वहां से चली गई. बड़े बेटे को घर पर ही छोड़ दिया. 12 वर्षीय बड़ा बेटा जब पिता को जगाने गया तो वे उठे नहीं. उसने दादी रुक्मणी से बताया. जब उन्होंने बेटे को जगाने की कोशिश की तो कोई रस्पॉन्स नहीं मिलने पर परिजनों को बताया. इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. आरोपी सरिता की धरपकड़ शुरू की. आखिरकार वो पुलिस के हत्थे चढ़ गई. पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. आरोपी महिला ने मर्डर की पूरी कहानी बयां कर दी.

एसीपी अमित धनखड़ ने बताया कि सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची तो रामकिशन का शव बेड पर पड़ा था. पत्नी सरिता दो बच्चों के साथ गायब थी. परिजनों से बात की. उन्होंने कहा कि रात में पति-पत्नी विवाद के बाद पत्नी ने हत्या कर फरार हो गई है.


उम्र में 10 साल छोटी थी सरिता


गोहाना के ककाना भादरी गांव के रहने वाले रामकिशन ड्राइवरी करता था. रामकिशन की शादी साल 2012 में सरिता के साथ हुई थी. सरिता और रामकिशन में उम्र का फासला करीब 10 साल था. 39 साल के रामकिशन की पत्नी स्टाइलिश थी. वो मेकअप में रहती थी. बेहद साधारण जीवन जीने वाले रामकिशन की पत्नी जिंस-टीशर्ट में भी रहती थी. रामकिशन को उसकी खूबसूरत और स्टाइल खटकने लगी. पत्नी से अक्सर विवाद होने लगे. इधर रामकिशन तीन बच्चों के पिता बने. पहला 12 साल का, दूसरा 10 साल और तीसरा बेटा 7 साल का है. परिवार बढ़ा पर सरिता की स्टाइल में कमी नहीं आई. परिवार का पेट पालने का दबाव रामकिशन पर आया. वो 2 साल पहले गांव छोड़कर सोनीपत में आया. यहां दुकानों पर नमकीन सप्लाई करने लगा. पत्नी-बच्चों और मां के साथ रहने के लिए कमरे चाहिए था.