मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ
Moradabad Train Accident: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहाँ नए साल की पूर्व संध्या पर एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। भोजपुर थाना क्षेत्र में रेलवे पटरी पार करते समय दो सगी बहनें तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गईं। इस भीषण हादसे में दोनों बहनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
कैसे हुआ यह भीषण हादसा?
घटना मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजना चक बेगमपुर रेलवे अंडरपास के पास की है।
- काम पर जा रही थीं बहनें: बुधवार दोपहर दोनों सगी बहनें घर से पास के खेतों में बथुआ काटने के लिए निकली थीं।
- अचानक आई ट्रेन: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों बहनें रेलवे पटरी पार कर खेत की ओर जा रही थीं। उसी समय पटरी पर अचानक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई।
- मौके पर ही मौत: बहनों को संभलने का मौका नहीं मिला और वे ट्रेन की सीधी चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बहनें पटरी से दूर जा गिरीं और उनके शरीर क्षत-विक्षत हो गए।
मृतक बहनों की पहचान
हादसे का शिकार हुई बहनों में से एक की उम्र 18 वर्ष और दूसरी की मात्र 15 वर्ष बताई जा रही है। एक साथ घर की दो चिरागों के बुझ जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में नए साल के आगमन की तैयारियों के बीच इस खबर ने सन्नाटा पसार दिया है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
- पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
- पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि हादसा किस ट्रेन से हुआ और क्या वहां रेलवे सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम थे या नहीं।
रेलवे अंडरपास के पास बढ़ रहे हैं हादसे
स्थानीय निवासियों का कहना है कि रेलवे अंडरपास के पास अक्सर लोग पटरियां पार करते हैं, जो जानलेवा साबित होता है। प्रशासन और रेलवे विभाग बार-बार चेतावनी देता है कि पटरियों को अनाधिकृत रूप से पार न करें, लेकिन फिर भी ऐसे हादसों में कमी नहीं आ रही है।
- दो ट्रकों के बीच ‘पिच’ गई कार, पिता-पुत्र समेत दो की मौत
- नेशनल हाईवे-9 पर भीषण हादसा : गजरौला में 0 विजिबिलिटी का कहर, टकराती चली गईं गाड़ियाँ
- Moradabad Highway Accident: मुरादाबाद में हाईवे पर भीषण भिड़ंत, आपस में टकराए 4 वाहन
- Amroha News-अमरोहा में हाईवे पर आपस में भिड़े 7 वाहन, मनोना धाम जा रहे श्रद्धालुओं समेत कई घायल
- Moradabad News : मुरादाबाद में काल बनी अंगीठी, दम घुटने से दो मासूमों की मौत