मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। शहर विधायक रितेश गुप्ता के भाई अमित गुप्ता पर रविवार रात हमला किए जाने का मामला सामने आया है। घायल अमित गुप्ता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंडी चौक में करते हैं सर्राफा कारोबार
जानकारी के अनुसार अमित गुप्ता मंडी चौक में सर्राफा की दुकान करते हैं। रविवार रात वह दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उन पर हमला कर दिया गया।
अभिषेक पर लगाया गया हमले का आरोप
शहर विधायक रितेश गुप्ता ने जिला अस्पताल पहुंचकर मीडिया को बताया कि मंडी चौक के पास अभिषेक नाम के व्यक्ति ने उनके भाई अमित गुप्ता पर हमला किया। हमलावर ने अमित के साथ जमकर मारपीट की और यह हमला जानलेवा था।
हमले में अमित गुप्ता को आईं गंभीर चोटें
हमले में अमित गुप्ता को कई चोटें आई हैं। चिकित्सकों की देखरेख में जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
आरोपी हिरासत में, पूछताछ जारी
विधायक रितेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है
- श्री खाटू धाम महोत्सव 2026 : गुरु जी शेर सिंह की अगुवाई में निकली विशाल झंडा यात्रा, दीपक शास्त्री के भजनों पर झूमे भक्त
- Republic Day 2026: मुरादाबाद पुलिस लाइन में भव्य परेड, मंत्री जेपीएस राठौर ने फहराया तिरंगा
- Republic Day Celebration:’न्यू लिटिल वंडर’ स्कूल में नन्हे फौजियों ने जमाया रंग; ‘मेरा देश रंगीला’ पर थिरके बच्चे
- UP News- खाट से बांध कर पत्नी करती थी ये काम, पुलिस आई तो हुआ खुलासा
- Sambhal Police Suicide-कोतवाली की बैरक में सिपाही ने लगाई फांसी, कानों में लगे थे ईयरबड्स और पास मिली इंजेक्शन की शीशी