मुरादाबाद : कर्मचारी का शव नाले में तैरता मिला, हत्या या खुदकुशी?

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता 

पाकबड़ा (मुरादाबाद). एक साधारण-सी जिंदगी जीने वाला 45 साल का शख्स अचानक गायब हो गया और अगले ही दिन उसका शव इलाके के नाले में पड़ा मिला। यह किसी फिल्म की कहानी नहीं, बल्कि मुरादाबाद के नया मुरादाबाद इलाके में हुई सच्ची और दिल दहला देने वाली घटना है।

कौन था मृतक? (Who)

मृतक का नाम सत्यप्रकाश (उम्र 45 साल) था। वो मझोला थाना क्षेत्र के सेक्टर-13ए, नया मुरादाबाद में अपनी पत्नी कुसुमलता और गोद ली हुई छोटी बेटी दिव्यांशी के साथ रहता था। सत्यप्रकाश बल्देव कन्या इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (चपरासी) के पद पर काम करता था। पड़ोसियों के मुताबिक वो बेहद शांत और मिलनसार इंसान था। कभी किसी से झगड़ा या दुश्मनी नहीं थी।

कब गायब हुआ और शव कब मिला? (When)

परिजनों के अनुसार सत्यप्रकाश बुधवार (11 दिसंबर) की दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था। उसने किसी को नहीं बताया कि कहाँ जा रहा है। रात तक जब वो घर नहीं लौटा तो पत्नी कुसुमलता ने उसका फोन मिलाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ बता रहा था। पूरी रात इंतज़ार करने के बाद बृहस्पतिवार सुबह से परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पास फोन करने शुरू कर दिए। फिर बृहस्पतिवार की शाम ठीक 5 बजे के करीब नाले में उसका शव देखा गया।

कहाँ मिला शव? (Where)

शव नया मुरादाबाद के सेक्टर-13 के पास बने बड़े नाले में पड़ा मिला। यह इलाका मझोला थाना क्षेत्र में आता है और बल्देव कन्या इंटर कॉलेज से महज़ कुछ सौ मीटर की दूरी पर है। नाला काफी गहरा है और उसमें हमेशा गंदा पानी भरा रहता है।

क्या हुआ था? (What)

बृहस्पतिवार शाम कुछ स्थानीय लोग नाले के किनारे से गुजर रहे थे। तभी उन्हें पानी में कुछ अजीब सा दिखा। नज़दीक जाकर देखा तो इंसानी शरीर लगा। डर के मारे उन्होंने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर फोन कर दिया। सूचना मिलते ही मझोला पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुँच गई। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद नाले से शव बाहर निकाला। जैसे ही परिजनों को खबर हुई, वो रोते-बिलखते दौड़े आए और शव की पहचान सत्यप्रकाश के रूप में की। देखते ही देखते पूरे इलाके में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई।

कैसे हुई मौत? अभी सबसे बड़ा सवाल (How & Why)

फिलहाल मौत का कारण साफ नहीं है। शव पर चोट के कोई साफ निशान दिखाई नहीं दे रहे, लेकिन शरीर पर कीचड़ और पानी ज्यादा होने की वजह से कुछ भी पक्के तौर पर कहना मुश्किल है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि सत्यप्रकाश का किसी से कोई झगड़ा नहीं था, फिर वो नाले में कैसे गिर गया या पहुँचा? कुछ लोग खुदकुशी की भी बात कर रहे हैं, लेकिन परिवार इसे मानने को तैयार नहीं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से मिट्टी, पानी और अन्य नमूने इकट्ठा किए हैं। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मौत का कारण क्या था। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है।”

इलाके में दहशत, लोग बोल रहे – “कहीं सीरियल किलिंग तो नहीं?”

इस घटना के बाद नया मुरादाबाद और मझोला इलाके में डर का माहौल है। लोग रात में अकेले निकलने से भी डर रहे हैं। कई लोग तो यहाँ तक कह रहे हैं कि पिछले कुछ महीनों में इलाके में संदिग्ध हालात में कई शव मिल चुके हैं। अब हर कोई पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहा है।

परिजन बदहवास हैं। पत्नी कुसुमलता और छोटी बेटी दिव्यांशी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार ने पुलिस से जल्द से जल्द मामले की गुत्थी सुलझाने की गुहार लगाई है।